ब्रेकिंग :-👉👉गाँव देश एक संतुलित पत्रिका::==डॉ. नवनीत सहगल(अपर मुख्य सचिव सूचना)


सूझबूझ और दूर दृष्टि का परिणाम है गाँव देश - शिशिर


शिव शरण , पत्रकारों के हित के लिए संघर्षरत हैं - मृत्युंजय 


लखनऊ । 21 अक्टूबर ।


गांव देश मासिक पत्रिका के उन्नीसवीं अंक के विमोचन अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि वर्तमान दौर में समाचार पत्र और मैगजीन का संपादन प्रकाशन अपने आप में बहुत ही दुरूह कार्य है । इसके बावजूद गांव देश पत्रिका अनवरत प्रकाशित हो रही है और इस पत्रिका से पाठक लगातार लाभान्वित हो रहे हैं । 


शासन की नीतियों को भी इस समय पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है । प्रबंध संपादक शिव शरण सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में एक संतुलित पत्रिका का प्रकाशन कर उन्होंने निश्चय ही पत्रकारिता जगत में एक स्थान बनाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि अपने प्रकाशन के 18 वर्ष पूरे कर चुकी है और 19 वर्ष के इस विमोचन अवसर पर उन्हें इस पत्रिका के विमोचन करने पर अपार प्रसन्नता हो रही । 


इस अवसर पर सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि गांव देश पत्रिका गांव से लेकर शहर और राष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न विषयों पर सारगर्भित ढंग से लेख प्रकाशित कर अच्छा कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि पत्रिका के प्रबंध संपादक शिव शरण सिंह लगातार इस पत्रिका के बेहतर करने की दिशा में प्रयासरत रहते हैं । शासन की नीतियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों का भी पत्रिका में समावेश निश्चय ही उनकी सूझबूझ और दूर दृष्टि का परिणाम है। 


 इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय ने कहा कि पत्रिका लगातार उन्हें प्राप्त हो रही है। पत्रिका में सामाजिक विषयों को प्रमुखता से रखने के साथ-साथ प्रबंध संपादक शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते हैं । सभी पत्रकारों के हित के लिए कुछ ना कुछ और जरूर अनुरोध करते हैं । कोई ना कोई पत्र मुझे वह देते हैं । पत्रकारों की यह समस्या, पत्रकारों की वह समस्या है तो लगता है कि वह खाटी पत्रकार हैं और पत्रिका में भी उनके यह तेवर दिखाई देते हैं । 


कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पी के तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद ने किया । 


इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रबंध संपादक शिव शरण सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार देवराज सिंह ,अविनाश शुक्ला ,हिमांशु सिंह चौहान , अजीतप्रताप सिंह , शशि नाथ दुबे , अजय सिंह , सौरभ कुमार , आलोक गुप्ता, संजीव कुमार  वरिष्ठ फोटोग्राफर अजय कुमार सिंह, रितेश सिंह ,, आलोक पांडे उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

:ब्रेकिंग:--👉👉👉मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये:::==पढें विस्तार से खबर