ब्रेकिंग 👉👉:-उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 (प्प्) की लिखित परीक्षा के आधार पर 2226 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित किया::==पढे विस्तार से खबर


विभिन्न विभागों में कुल रिक्त 641 पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा सम्पन्न करायी गयी थीसाक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार के कार्यक्रम की सूचना पृथक से प्रकाशित की जाएगी l


लखनऊ 13 अक्तूबर 2020 


 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 (प्प्) की लिखित परीक्षा के आधार पर 2226 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित किया गया है। विभिन्न विभागों में कुल रिक्त 641 पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा सम्पन्न करायी गयी थी।


लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर आयोग ने विभागवार, पदवार व श्रेणीवार परिणाम घोषित किया है। लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट  पर अपलोड कर दिया गया है।


आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार के कार्यक्रम की सूचना पृथक से प्रकाशित की जाएगी। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को पद की अर्हता के अनुरूप वरीयता देनी होगी। 


--------


Popular posts from this blog

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

:ब्रेकिंग:--👉👉👉मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये:::==पढें विस्तार से खबर

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.