Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीय

:ब्रेकिंग:--मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी तथा उ0प्र0 के पूर्व राज्यपाल श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी तथा उ0प्र0 के  पूर्व राज्यपाल श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त  करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं श्री प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक जीवन एवं व्यक्तित्व सबके  लिए प्रेरणादायी, श्री मोतीलाल वोरा एक सरल और मृदुभाषी नेता थे पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के  निधन से राष्ट्र की अपूरणीय क्षति हुई हैभारतीय राजनीति में श्री प्रणब मुखर्जी का दीर्घ अनुभव और योगदान रहा, वे एक वरिष्ठ और सर्वमान्य राजनेता थे पत्रकारिता और समाजसेवा करते हुए श्री मोतीलाल वोरा ने  राजनीति में प्रवेश किया और अपनी अलग पहचान बनायी मुख्यमंत्री ने पूर्व विधान सभा सदस्यों के निधन पर शोक  व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की मुख्यमंत्री ने कोरोना काल के दौरान इस महामारी से जंग में दिवंगत कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति शोक व्यक्त कियामुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में ग्लेशियर फटने की  घटना में जनहानि पर भी गहरा शोक व्यक्त किया लखनऊ: 19 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व राष

ब्रेकिंग::--👉👉मनकामेश्वर घाट पर हुई होलिका दहन की स्थापना::==पढें विस्तार से खबर

Image
मनकामेश्वर घाट पर लग गया होलिका दहन का खंभ लखनऊ 16 फरवरी 2021 वसंत पर्व पर डालीगंज स्थित प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ-मंदिर की ओर से आयोजित दो दिवसीय वसंतोत्सव के दूसरे दिन मनकामेश्वर घाट उपवन पर वेद मंत्रों और शंखनाद के साथ होलिका दहन का खंभ स्थापित किया गया। महंत देव्यागिरी की अगुआई में इस अवसर पर पौध-रोपण, भजन-कीर्तन, वीणा पूजन आदि अनुष्ठान भी हुए। गोबर के कंडों से तैयार की जाएगी इको फ्रेंडली होलिका महंत देव्यागिरी के सानिध्य में सबसे पहले अभिजित मुहूर्त में दोपहर में मनकामेश्वर घाट उपवन में आदि गंगा मां गोमती के जल से स्थान को पवित्र कर वहां आकर्षक रंगोली बनायी गई। उसमें फूलों रंगों आदि का प्रयोग किया गया था। उसके बाद शंखनाद और जयघोष के साथ होलिका दहन का खम्भ स्थापित किया गया। महंत देव्यागिरी ने कहा कि मनकामेश्वर का होलिकोत्सव प्राकृतिक समन्वय का संदेश देगा इसलिए गोबर के कंडों से विशाल होलिका तैयार की जाएगी। मंगलवार को इस कड़ी में औषधिक महत्व के पौधों का रोपण भी मनकामेश्वर घाट उपवन में महंत देव्यागिरी की अगुआई में किया गया।   वीणा की स्थापना कर मना वसंतोत्सव      मनकामेश्वर घाट उपवन मे

ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल ने किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती को लाभप्रद बनाने का सुझाव दिया::==पढें विस्तार से खबर

Image
  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व किसानों से मिलीं राज्यपाल--समाज में दहेज प्रथा, बाल-विवाह के विरूद्ध महिलायें आगे बढ़कर करें कार्य ---डरो मत, थको मत और प्रगति के रास्ते पर निरन्तर आगे बढ़ते रहो -श्रीमती आनंदीबेन पटेल---राज्यपाल ने की स्वयं सहायता समूह तथा एफ0पी0ओ0 के साथ बैठक---स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बेचने के लिए सेंटर बनाये जाएं ---किसानों को हितकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले -श्रीमती आनंदीबेन पटेल लखनऊः 15 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने आज जनपद प्रतापगढ़ के पुलिस लाईन के सांई काम्प्लेक्स में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, ओ0डी0ओ0पी0 के उद्यमियों, प्रगतिशील कृषक एवं कृषक उत्पादक संगठन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन एवं रेड क्रास सोसाइटी से सम्बन्धित अधिकारियों व स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महिलायें समूह बनाकर स्वयं बचत करें तो आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार द्वारा भी आर्थिक मदद दी जायेगी, जिससे वह रोजगार कर सकती है और आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज प्रथा,

ब्रेकिंग:--👉👉उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को किया नमन, शहीदों का पूरा देश हमेशा कृतज्ञ और ऋणी रहेगा :::==-केशव प्रसाद मौर्य

Image
*राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 14 चालू सेतुओं के निर्माण कार्य हेतु रू0 39 करोड़ 89 लाख 57 हजार की धनराशि हुयी स्वीकृत* यू पी, पी डब्ल्यू डी स्पोर्ट्स क्लब द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर व वेस्टर्न सुपर किंग मुजफ्फरनगर के बीच  हुआ  सम्पन्न।  लखनऊः 14 फरवरी 2021   उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास 7- कालिदास मार्ग पर पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके  चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्प अर्पित किए । पुलवामा आतंकी हमले में शहीद अमर सपूतों को अपनी आत्मिक व भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि प्राण -प्रण से देश की रक्षा करने वाले अमर वीर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता  देश हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा, ऋणी रहेगा।  शहीद वीर जवानों के शौर्य और बलिदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों का त्याग ,शौर्य , साहस तथा बलिदान  अमूल्य है, अविस्मरणीय है, अद्वितीय  है।  उन वीर शहीदों का बलिदान देश को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

:ब्रेकिंग:--👉👉ऑल इंडिया शिया यतीम खाने लखनऊ में श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करते हुए इंद्रेश कुमार जी की अध्यक्षता में जमा हुई ₹91600 की धन राशि::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 13 फ़रवरी 2021   ऑल इंडिया शिया यतीम खाने लखनऊ में श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करते हुए आदरणीय इंद्रेश कुमार जी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम आयोजन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री सैयद वसीम रिजवी द्वारा किया गया।   कार्यक्रम में शिया समाज सम्मानित व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया और राम मंदिर निर्माण के लिए दान के रुप में 2000 से लेकर 10000 तक चंदे की रकम दी गई ,जो कुल रकम यतीम खाने के कार्यक्रम में जमा हुई वह ₹91600 है।   उक्त रकम क्षेत्रीय लोगों द्वारा आदरणीय इंद्रेश कुमार जी के माध्यम से राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की गई  उक्त कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि चंदा देने वालों में 100 से अधिक 10 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल थे, जिन्होंने ₹5 से लेकर ₹10 तक कार्यक्रम में रखे हुए गल्ले में डालें,आदरणीय दिनेश कुमार जी की तरफ से बच्चों को चॉकलेट भेंट की गई, कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं पूर्व चेयरमैन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड श्री वसीम रिज़्वी द्वारा कहा गया कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों को आगे आना चाहिए और द

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तराखण्ड में नंदादेवी ग्लेशियर का एक भाग टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिरा::==पढें विस्तार से खबर

Image
डैम पर ग्लेशियर गिरने से उत्पन्न तेज जल बहाव की स्थिति के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देश पर उ0प्र0 में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों मंे हाई अलर्ट जारी प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस अधीक्षकों को लगातार निगरानी के निर्देश, परिस्थितियों से निपटने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा एस0डी0आर0एफ0 को भी अलर्ट किया गया, प्रदेश मंे गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में जल स्तर की निरन्तर निगरानी की जा रही है, संकट की इस घड़ी में उ0प्र0 सरकार उत्तराखण्ड सरकार के साथ खड़ी है: मुख्यमंत्री लखनऊ: 07 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड में नंदादेवी ग्लेशियर के एक भाग के टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। इससे अलकनंदा नदी में जल प्रवाह अचानक बढ़ गया है। बांध टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों मंे हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस अधीक्

👉👉सादगी से मनाया गया आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर नई दिल्ली में 72वा गणतंत्र दिवस::==पढें विस्तार से

Image
  आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर नई दिल्ली में बहत्तरवा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन सादगी से किया गया नई दिल्ली 26 जनवरी 2021   72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर बी. एल.चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए गणतंत्र दिवस का इतिहास वा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गणतंत्र का असली मतलब बताया । इस अवसर पर कोरोना की महामारी में एकाग्रता और मेहनत से अपने कर्तव्यों को अंजाम देने वाले चिकित्सकों एवम् स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । समारोह का संचालन नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर ज्योति शुक्ला जी ने सफलतापूर्वक किया ।   72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल के अनेक प्रतिभा संपन्न लोगो ने कविता एवं गीत के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा  दिए । माली श्री राजेन्द्र जी ने पार्क की सुंदरता में कोई कमी नहीं छोड़ी वहीं सुरक्षा अधिकारी श्री राम किशोर जी ने अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया । 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल के दंत विभाग के दंत स्वास्थ्य विज्ञानी बी.एएम.एएम. सिंह ने एक सुन्दर कविता पाठ किय

:ब्रेकिंग:--👉👉राष्ट्रीय राजधानी में उ0प्र0 की झांकी को प्राप्त प्रथम पुरस्कार से राज्य के सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा:::== मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2021 में उत्तर प्रदेश की ‘अयोध्या: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर’ विषयक झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने पर प्रदेश की जनता को बधाई दी पुरस्कार के रूप में प्राप्त ट्राॅफी और प्रशस्ति-पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया यह झांकी प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी, उ0प्र0 की सांस्कृतिक विरासत अत्यन्त समृद्ध: मुख्यमंत्री प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की असीमित सम्भावनाएं,  प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पर्यटन आधारित  गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा,  गणतंत्र दिवस-2021 की परेड में उ0प्र0 द्वारा प्रस्तुत ‘अयोध्या:  उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर’ विषयक झांकी को राज्य/केन्द्र  शासित प्रदेशों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्यमंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) ने  नई दिल्ली में अपर मुख्य सचिव सूचना तथा सूचना निदेशक  को पुरस्कार के रूप में ट्राॅफी और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया झांकी को पहला स्थान मिलना हम सबके  लिए हर्ष और गौरव की बात:::==अपर मुख्य सचिव सूचना झांकी में प्रदेश की अत्यन्

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है:::==मुख्यमंत्री

Image
राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है‘नेशन फस्र्ट’ को ध्यान में रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने ज्ञात-अज्ञात अमर स्वाधीनता सेनानियों और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की प्रधानमंत्री द्वारा समय से लिए गये निर्णयों का परिणाम है कि आज भारत, कोरोना वायरस की वैश्विक चुनौती को मात देने के लिए आत्मविश्वास के साथ अपने कदम आगे बढ़ा रहा है: मुख्यमंत्री भारत इकलौता ऐसा देश है, जिसने कोरोना वायरस पर अंतिम प्रहार करने के लिए 02 स्वदेशी वैक्सीन तैयार किए, 24 करोड़ जनसंख्या का राज्य होने के बावजूद उ0प्र0 ने कोरोना प्रबन्धन के क्षेत्र में एक मानक स्थापित किया प्रदेश सरकार के बेहतर कोविड प्रबन्धन की सराहना प्रधानमंत्री तथा डब्ल्यू0एच0ओ0 ने की राज्य सरकार, उ0प्र0 की सम्मानित जनता के आशीर्वाद एवं सहयोग की बदौलत यह उपलब्धि प्राप्त कर सकी मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से उ0प्र0 को एक विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया  लखनऊ: 25 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मु

:ब्रेकिंग :--👉👉मुख्यमंत्री ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ समारोह के चतुर्थ संस्करण का उद्घाटन किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के युवाओं की निःशुल्क कोचिंग के लिए अभ्युदय योजना की घोषणा की, बसंत पंचमी से होगा योजना का शुभारम्भ  आभ्युदय कोचिंग संस्थानों में नीट, आई0आई0टी0 जे0ई0ई0, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 सहित यू0पी0एस0सी0 की सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा, प्रथम चरण में मण्डल मुख्यालयों पर कोचिंग प्रारम्भ की जाएगी कला, संस्कृति, खेल, विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाने वाली विभूतियों को ‘यू0पी0 गौरव सम्मान’ प्रतिवर्ष दिया जाएगा, सम्मान प्राप्त करने वाली विभूति को 11 लाख रु0, प्रतीक चिन्ह, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा प्रधानमंत्री जी ने ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ की सराहना की, इस योजना में प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का सामथ्र्य, यह योजना देश की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक, एक जनपद-एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,  उ0प्र0 माटी कला बोर्ड की योजनाएं प्रधानमंत्री जी की ‘वोकल फाॅर लोकल’ की संकल्पना को आगे बढ़ा रहीं, उत्तर प्रदेश की जी0डी0पी0 की भ

::--👉👉मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 24वें हुनर हाट का शुभारम्भ किया::==

Image
कला व परम्परागत उद्योग अत्यन्त महत्वपूर्णआत्मनिर्भर भारत बनाने में भारतीय दस्तकारी हुनर हाट क्राफ्ट, क्यूजीन और कल्चर का अद्भुत संगम: मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से भारतीय हुनर को नई पहचान मिली, इस बार हुनर हाट कार्यक्रम में ओ0डी0ओ0पी0 को भी जोड़ा गया, वर्तमान राज्य सरकार परम्परागत उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही ओ0डी0ओ0पी0 योजना देश की एक अभिनव योजना, वर्तमान राज्य सरकार के गठन के बाद उ0प्र0 की, प्रति व्यक्ति आय 43 हजार रु0 से बढ़कर 70 हजार रु0 हो गयी, आय बढ़ाने में ओ0डी0ओ0पी0 की महत्वपूर्ण भूमिका हुनर हाट और ओ0डी0ओ0पी0 आत्मनिर्भर भारत बनाने और रोजगार का बढ़िया माध्यम, प्रधानमंत्री जी ने कोरोना का बेहतर प्रबन्धन किया है, जिसका परिणाम है कि भारत में 02 कोरोना वैक्सीन बनी, ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को कोरोना वैक्सीन के लिए धन्यवाद दिया ब्राजील के राष्ट्रपति ने अपने देश के लिए कोरोना वैक्सीन  उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया मुख्यमंत्री ने हुनर हाट प्रदर्शनी का अवलोकन किया, उ0प्र0 में हुनर की काफी सम्भावनाएं हैं, इसलिए इसे हुनर हब के रूप में विकसित किया जा