Posts

:ब्रेकिंग:--👉👉ब्लॉक प्रमुख नामांकन में कल लखीमपुर में महिला से अभद्रता मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष सस्पेंड, 5 गंभीर धाराओं में केस दर्ज::==पढें विस्तार से खबर

Image
*लोकतंत्र लोकलाज से चलता है।*मर्यादा और कानून से संचालित होता है।  *एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का लखीमपुर खीरी में चीरहरण का हुआ सार्वजनिक सामूहिक प्रयास...*ये लोकतंत्र की मर्यादा को कलंकित करता है।  ये घनघोर अपमान है समाज का। ऐसे दुष्कृत्य करने वालों को मिलनी चाहिए सार्वजनिक सजा... - ब्लॉक प्रमुख नामांकन में कल लखीमपुर में महिला से अभद्रता मामले में CM योगी के आदेश पर CO और थानाध्यक्ष सस्पेंड,CM का आदेश लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये !! लखीमपुर: नामांकन में महिला की साड़ी खींचने का मामला साड़ी खींचने के मामले में केस दर्ज किया गया 5 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया l महिला की साड़ी खींचने के मामले में 2 नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज हुआ, सांसद रेखा वर्मा की मौजूदगी में बदसलूकी हुई विधायक लोकेंद्र के सामने महिला से बदसलूकी, बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने महिला से बदसलूकी, पसगवां पुलिस ने दर्ज किया केस

ब्रेकिंग:दिल्ली :--👉👉पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार कुछ पुराने मठाधीश पैवेलियन भेज दिये गये नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 पीएचडी, 3 एमबीए, 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 सिविल सर्वेंट और स्नातक डिग्री वालों को शामिल किया गया:::==पढें विस्तार से खबर

Image
*मोदी मंत्रिमंडल का महाविस्तार* पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है। भाजपा और उसके सहयोगियों के 43 नए और पुराने मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 पीएचडी, 3 एमबीए, 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 सिविल सर्वेंट और स्नातक डिग्री वालों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इन मंत्रियो के बारे में। 43 नये मंत्री शामिल : 12 मंत्रियों की छुट्टी         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले 43 चेहरों में उत्‍तर प्रदेश से सबसे ज्‍यादा सात नेताओं का नाम शामिल है। इस कैबिनेट विस्‍तार में राजनीतिक समीकरण के लिहाज से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधा गया है। इन नए चेहरों में अनुप्रिया पटेल, डॉ एसपी बघेल, पंकज चौधरी, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, बीएल शर्मा और अजय कुमार मिश्रा का नाम शामिल है। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार में ओबीसी प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है।       मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में सबसे युवा मंत्रियों में शुमार थीं। पंकज चौधरी महाराजग

ब्रेकिंग::--👉👉पद्म विभूषण, पद्म भूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड प्राप्त ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन: :==पढें विस्तार से खबर

Image
      मुबंई 7 जुलाई    2021 .                   *BREAKING NEWS :- 👉👉 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया हैं। 98 साल की उम्र में बुधवार को ट्रेजेडी किंग ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बीते काफी वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे। आज बुधवार सुबह 7:30 बजे अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। बतादे 30 जून को हिंदूजा अस्पताल में भर्ती हुए थे  । दिलीप कुमार का असली नाम युसुफ खान था  आज शाम 5 बजे  सांताक्रूज में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा#अमिताभ बच्चन भी रहेंगें मौजूद ।   दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है। इस खबर ने न सिर्फ उनके परिवर बल्कि उनके फैंस को भी सदमे में ला दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर खबर सामने आने के बाद से ही हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलिदे रहा है। दिलीप कुमार ने आज यानी बुधवार की सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक्टर का इलाज अस्पताल के डॉ. पार्कर जो उनका इलाज कर रहे थे, उन्होंने दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की है। 

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख चुनाव का बिगुल बजा::==पढे विस्तार से खबर

Image
उत्तर प्रदेश में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष,, ब्लाक प्रमुख ,,चुनाव   तारीख की घोषणा का बिगुल बजते हैं सियासी पारा काफी ऊपर पहुंच गया, और नेता अपनी गोट बिठाने में लग गए l अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने जारी अपने पत्र में संविधान की शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग से विचार विमर्श  कर  उत्तर प्रदेश राज्य में क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए 5 जुलाई 2021 से 10 जुलाई 2021 तक चुनाव प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की है l राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ,राज्य निर्वाचन  आयुक्त मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर  समय से चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं  l आयुक्त के अनुसार  नामनिर्देशन ,,नामांकन ,, 8 जुलाई 2021 पूर्वान्ह 11 बजे से  3 बजे तक l  नाम निर्देशन ,,नामांकन ,,पत्रों की समीक्षा,, जांच ,,8 जुलाई 2021अपरान 3 बजे से समाप्ति तक l  नाम वापसी 9 जुलाई 2021, 11 बजे से 3 बजे तक l मतदान 10 जुलाई 2021- 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक l   मतगणना 10 जुलाई 2021 अपराहन 3 बजे से मतगणना समाप्त तक l

ब्रेकिंग::--👉👉*प्रदेश के 36 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मामले, 133 ऑक्सीजन प्लांट हुए क्रियाशील*::==पढे विस्तार से खबर

Image
  *प्रदेश ने दी कोरोना को मात, यूपी में ट्रिपल टी रणनीति के दिखे सकारात्मक परिणाम*सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश में एक करोड़ टीकाकरण की दी गईंडोज* *प्रदेश में महज 128 कोरोना संक्रमण के मामले, 305 लोगों ने दी कोरोना को मात*प्रदेश में अब ढाई हजार से कम हुए एक्टिव केस* *लखनऊ, 04 जुलाई।*   प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर तेजी से काबू पाते हुए योगी सरकार ने अस्‍पतालों को चिकित्‍सीय सुविधाओं से लैस किया है। पहले जहां प्रदेश में ऑक्‍सीजन प्‍लांट, बेडस, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल कॉलेजों की संख्‍या न्‍यूनतम स्‍तर पर थी वहीं योगी सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करते हुए प्रदेश में कम समय में चिकित्‍सीय सुविधाओं का तेजी से विस्‍तार किया। ट्रिपल टी की रणनीत‍ि के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर लगाम लगाते हुए सरकार ने संभावित तीसरी लहर से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महज 128 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए इस दौरान 305 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब केवल 2264 एक्टिव केस ही रह गए हैं।             प्रदेश में अब तक पांच करोड़

ब्रेकिंग::-👉👉*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे*::==पढ़ें विस्तार से खबर

Image
 लखनऊ 3 जुलाई 2021   लखनऊ के सांसद/रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से अपने आवास दिलकुशा पहुंचे।  कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुभाष मिश्रा के गुलिस्ता कॉलोनी स्थित आवास पर जाएंगे राजनाथ सिंह।  5:40 पर भाजपा लखनऊ महानगर पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप भार्गव के आवास भी जाएंगे l रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दिलकुशा आवास पर सामाजिक संगठनों से करेंगे भेंट, शाम 4 बजे आउटर रिंग रोड व विक्टोरिया स्ट्रीट फ्लाईओवर पर चल रहे कार्यों का करेंगे निरीक्षण।   सोमवार सुबह 10:15 पर सड़क मार्ग से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ।

ब्रेकिंग::--👉👉नए डीजीपी मुकुल गोयल ने संभाला कार्यभार, कहा-*जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने का प्रयास करूंगा - डीजीपी*::==पढें विस्तार से खबर

Image
1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल आज उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) का चार्ज ले लिया है. मुकुल गोयल सेवानिवृत्त आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी की जगह ली है. आईपीएस मुकुल गोयल का फरवरी का रिटायरमेंट 2024 को है. लखनऊ। प्रदेश‌ के नए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने आज डीजीपी मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे करीब 5 साल बाद लखनऊ आए हैं।  सब का सपोर्ट और मदद चाहिए, पूरे पुलिस विभाग की मदद से कानून व्यवस्था को और बेहतर करेंगे"... जनता और पुलिस की दूरी कम करेंगे उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।             डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि पुलिसकर्मी और अधिकारी जनता से जुड़े, ताकि जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो। कभी-कभी पुलिस छोटे अपराधों को नजरअंदाज करती है, जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है, और यही कभी कभी बड़ी घटना का रूप ले लेती है।  आज के दौर में जो पुलिस का कार्य है उसमें जब तक टेक्नोलॉजी का प्रयोग न तो कमी रहती है, प्रयास रहेगा इसका प्रयोग किया जाए।   Lko- ब्लैक सियाज रिटर