ब्रेकिंग::--👉👉नए डीजीपी मुकुल गोयल ने संभाला कार्यभार, कहा-*जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने का प्रयास करूंगा - डीजीपी*::==पढें विस्तार से खबर

1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल आज उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) का चार्ज ले लिया है. मुकुल गोयल सेवानिवृत्त आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी की जगह ली है. आईपीएस मुकुल गोयल का फरवरी का रिटायरमेंट 2024 को है.

लखनऊ। प्रदेश‌ के नए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने आज डीजीपी मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे करीब 5 साल बाद लखनऊ आए हैं। 

सब का सपोर्ट और मदद चाहिए, पूरे पुलिस विभाग की मदद से कानून व्यवस्था को और बेहतर करेंगे"...

जनता और पुलिस की दूरी कम करेंगे

उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

           डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि पुलिसकर्मी और अधिकारी जनता से जुड़े, ताकि जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो।

कभी-कभी पुलिस छोटे अपराधों को नजरअंदाज करती है, जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है, और यही कभी कभी बड़ी घटना का रूप ले लेती है। 

आज के दौर में जो पुलिस का कार्य है उसमें जब तक टेक्नोलॉजी का प्रयोग न तो कमी रहती है, प्रयास रहेगा इसका प्रयोग किया जाए।

 Lko- ब्लैक सियाज रिटर्न्स-नये रॉकेट हुये लॉन्च-

DGP मुकुल गोयल का बयान:==क्राइम कंट्रोल मुख्य कर्तव्य अपराध नियंत्रित करना हमारा कर्तव्य-छोटे-छोटे अपराधों को नजरंदाज न करें-छोटे अपराधियों पर भी कार्रवाई हो-DGP

पुलिस कार्य में तकनीति का इस्तेमाल जरूरी सभी अधिकारी फील्ड में जाएं-अधिकारी ज्यादा से ज्यादा जनता से मिलें-छोटी आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम जरूरी पुलिस जनता के बीच दूरी कम करें-DGP

पुलिस कर्मी जनता से जुड़े धर्मान्तरण मामले पर अधिकारियों से बात करूंगा’,जो निर्दोष हैं उसे परेशान नहीं किया जायेगा-DGP

दोषियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएंगी सोशल मीडिया एक बड़ी चुनौती है-इसपर खास रणनीति के तहत काम करेंगे-DGP



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से