अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें, ताकि आमजन की समस्याओं का निराकरण समयबद्ध हो सके-अतुल गर्ग


अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें, ताकि आमजन की समस्याओं का निराकरण समयबद्ध हो सके-अतुल गर्ग


सरकार ने शासकीय सेवाओं को बेहतर ढंग से लोगों को सुलभ कराने के लिये अनेक प्रभावी कदम उठाये - खाद्य व रसद राज्य मंत्री


विभाग के 15 उत्कृष्ट कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया


खाद्य एवं रसद, उपभोक्ता संरक्षण तथा बांट माप विभाग राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग ने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें, ताकि आम जन की समस्याओं का निराकरण समयबद्ध हो सके । उन्होंने कहा कि आम जन की सेवा ही देश की सबसे बड़ी सेवा है। इससे आम लोगों की जहां कठिनाइयां दूर होंगी, वहीं उन्हें सुगमता से न्याय भी सुलभ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने शासकीय सेवाओं को बेहतर ढंग से लोगों को सुलभ कराने के लिये अनेक कदम उठाये हैं।
श्री गर्ग आज यहां गोमती नगर, स्थित उर्दू अकादमी सभागार में ‘‘नया क्षितिज नयी दिशाएँ‘‘ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी हर योजनाओं को नये परिदृश्य के अनुरूप संचालित कर रही है, ताकि नया भारत और नये उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के माध्यम से देश और प्रदेश को ऊचाइयों पर ले जाने का जो संकल्प लिया, उसे हम सभी को मिलजुल कर पूर्ण करना होगा। उन्होंने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे सकारात्मक भाव से अपने कर्तव्यों को निभाएं।
श्री गर्ग ने कहा कि बांट माप विभाग हर शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चत करें। हर शिकायती प्रार्थना पत्र का निराकरण 15 दिनांे के अन्दर कर लिया जाना चाहिये, इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता आयेगी।
राज्य मंत्री ने कार्यशाला में विभाग के आॅनलाइन पोर्टल ूूूण्समहंसउमजतवसवहल.नचण्हवअण्पद का शुभारम्भ करते हुये कहा कि विभाग के आनलाइन होने से पारदर्शिता के साथ ही अब जवाबदेही भी निश्चित होे सकेगी, जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा। उन्हांेने बांट माप अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस विभाग को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठायें ।
श्री गर्ग ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक प्रताड़ित न किया जाय। अब वक्त आ गया है कि सरकारी सेवाओं को जितने अच्छे ढंग से लागू करके इसका आम जन को सुलभ कराया जायेगा, उतनी सरकार की छवि बेहतर बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति को अपने कार्य को करवाने हेतु गलत तरीके से पैसा देने के लिए बाध्य न होना पड़े।
श्री गर्ग ने कहा कि आज जीवनशैली पहले से बेहतर हुई है और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि दूसरे गलत काम करते हैं तो करें, किन्तु यदि यह सोच लिया जाय कि मेरे द्वारा तो गलत काम नहीं. किया जाएगा, तो भ्रष्टाचार धीरे-धीरे स्वतः ही खत्म हो सकता है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने विभाग के सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
नियंत्रक, बांट माप विभाग श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा इस कार्यशाला से सभी को अवश्य ही लाभ होगा और प्रदेश स्तर पर अच्छा परिणाम आयेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छा काम करते हैं, वह प्रैक्टिकल शेयरिंग होता है, जिससे प्रेरणा लेकर बहुत कुछ आगे कर सकते हैं, तो अनुभव पर विशेष प्रयास करने वालों को सम्मानित करने से अन्य को भी प्रेरणा मिलेगी।
कार्यशाला में तकनीकी


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से