बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में आज पुलवामा में बलिदान हुये सीआरपीएफ जवानों के परिजनों हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा एकत्रित विनम्र सहयोग राशि 4 लाख 11 हजार रुपये की राशि का समर्पण किया गया।

 


आज बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में आज पुलवामा में बलिदान हुये सीआरपीएफ जवानों के परिजनों हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा एकत्रित विनम्र सहयोग राशि 4 लाख 11 हजार रुपये की राशि का समर्पण किया गया। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा ने राशि स्वीकार करते हुए कहा कि यह राशि जो बच्चों ने अपनी निजी खर्चों से निकाल कर दी है, वह उल्लेखनीय है। तनसमर्पित, मनसमर्पित और जीवनसमर्पित जो गीत बच्चों ने गाया है उसी गीत को स्कूल समय में हम भी गाया करते थे, आज हमे 30-32 वर्ष पुरानी स्कूल/कालेज की बातें याद आ गयी है। इस गीत ने हम सभी को एक देशभक्त बना दिया है। हमें बच्चों के साथ मिलकर इस बात की खुशी है कि यह बच्चें देश के होनहार होंगे और साथ में भी इन्हीं में से आई.ए.एस. भी बनेंगे।
उन्होने आगे शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीद परिवारों की वीरांगनायें यह भी कहती है कि और बच्चें होते तो वह सेना में आवश्यक भेजती, यह जज्बा ही देश भक्ति की याद दिलाता है। शहीद के परिवारों को सम्मान देना भी जरूरी है तथा उन्हें आर्थिक सहयोग भी दिया जाना हम सभी का धर्म और कर्तव्य है। शहीदों को समय-समय पर याद करना हम सबके लिए जरूरी है ताकि उनका अभिनन्दन भी होता रहे।
श्री रामाशीष, प्रसिद्ध समाजसेवी संजीव पाठक मंचासीन रहे। अतिथियों का परिचय विद्यालय के निदेशक डा0 अंगद सिंह ने कराया, शिक्षा निकेतन की प्रधानाचार्य डा0 ममता तिवारी, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू शुक्ला, आर0के0 सिंह आदि उपस्थित रहे।



---------------------------------


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से