छेत्रिय प्रबंधक परिवहन निगम कैसरबाग ने रास्ते मे यात्रिओ को पानी बोतल वितरित

 


छेत्रिय प्रबंधक परिवहन निगम कैसरबाग ने रास्ते मे यात्रिओ को पानी बोतल वितरित
लखनऊ।छेत्रिय प्रबंधक परिवहन निगम कैसरबाग ने परिचालको को यात्रियों की सुखद यात्रा सुविधा पानी की बोतल अच्छा व्यवहार करने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि यात्रिओ की शिकायत आयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।छेत्रिय प्रबंधक कैसरबाग की इस शक्ति के बाद लापरवाह चालक परिचालको में हड़कंप मचा है।
कैसरबाग से बहराइच पर 12 बजकर 10 मिनट पर चलने वाली एसी बस पर यात्रिओ के पानी मांगने पर भी बस स्टाफ द्वारा पानी का वितरण न किये जाने की शिकायत छेत्रिय प्रबंधक कैसरबाग से की गयी।जिसका संज्ञान तत्काल लेते हुए छेत्रिय प्रबंधक परिवहन कैसरबाग ने डिपो इंचार्ज को आदेशित कर रास्ते मे सभी यात्रिओ को पानी की बोतल का वितरण कराया गया।संबंधित चालक परिचालक को इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
बस स्टाफ यात्रिओ से पानी की बोतल का किराया के साथ पैसा तो ले लेते है लेकिन कुछ चालक परिचालक पानी की बोतल यात्रिओ को नही देते है उसे बेचकर बंदरबांट करते है आज यात्री की शिकायत पर छेत्रिय प्रबंधक परिवहन कैसरबाग ने गंभीरता से लेते हुए रास्ते मे ही सभी यात्रिओ को पानी की बोतल का वितरण कराया और संबंधित चालक परिचालक को सुबह कार्यालय में उपस्थिति होकर जबाब देने को कहा है।उन्होंने कहा कि यात्रिओ के साथ सभी कर्मचारी अच्छा व्यबहार करे और सुखद सुविधायुक्त यात्रा उपलब्ध कराए लापरवाही पर कड़ी कार्यबाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से