इस समय भारत-पाक बॉर्डर पर युद्ध का माहौल है. इसे गंभीरता से लें. मीडिया चैनल्स की बातों में ना आएं. पाकिस्तान ने अपने 4 बड़े एयरपोर्ट से उड़ाने

 


एक संदेश
इस समय भारत-पाक बॉर्डर पर युद्ध का माहौल है. इसे गंभीरता से लें. मीडिया चैनल्स की बातों में ना आएं. पाकिस्तान ने अपने 4 बड़े एयरपोर्ट से उड़ाने रद्द कर दी हैं. ऐसे फैसले तब लिए जाते हैं, जब एयरपोर्ट का इस्तेमाल फ्लाइट्स की जगह फाइटर जेट्स के करने की तैयारी होती है. ऐसा ही कुछ भारत ने भी किया है. यह समय अपनी भावनाओं को काबू में रखने का है. पाकिस्तान की मीडिया की मानें तो उन्होंने भारत के 2 जेट विमान गिराएं हैं और 1 पायलट को अरेस्ट भी किया है. इसकी सच्चाई हमें नहीं मालोम. अब हम सभी भारतीयों से अनुरोध करते हैं कि बिना किसी पुख्ता सबूत के कुछ भी जानकारी किसी भी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप) पर शेयर न करें. अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और अफवाहों को रोकने में मदद करें. जय हिंद, जय हिंद की सेना


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से