कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने लिए पुलिस एवं सीआईएसएफ के दर्जनों जवानों ने किया पैदल मार्च

कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने लिए पुलिस एवं सीआईएसएफ के दर्जनों जवानों ने किया पैदल मार्च


रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सहित सभी प्रशासनिक अमला में सकियता आ गई हैं।


चुनावी मौसम में पुलिस प्रशासन द्वारा मजबूती से कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने लिए पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च किया गया।इसी क्रम मे आज सोमवार को पुलिस के इस पैदल मार्च का उद्देश्य आम जनता को मतदान भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाना हैं। इस बाबत थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि आगामी दिनों मे लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत समाज में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से मजबूत करना है जिससे किसी भी तरह से चुनाव में किसी प्रकार का भय उत्पन्न न हो। किसी भी तरह के अवरोध का दुःसाहस न कर सके। इसके साथ ही बताया गया कि आम जनमानस भी पुलिस के साथ साथ अपराध को रोकने में सहयोग करें। इस पैदल मार्च में दरोगा श्याम चन्द्र यादव सन्तोष कुमार प्रिश सोनकर पियूष सिंह विकास सिंह दरोगा व पुलिस टीम फूलसिंह कैलाश सिंह प्रदीप यादव अनिल कुमार सोनू कुमार आदि लोग शामिल रहे।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से