उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कई योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचे लोकभवन


उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कई योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, स्वाति सिंह भी मौजूद
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
रीता बहुगुणा - आज मुख्यमंत्री जी कई योजनाओ का शुभारंभ करने जा रहे है । जब से योगी जी ने सरकार की कमान संभाली है तब से स्वस्थ्य विभाग को मजबूत करने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है ।


आज बहुत योजनाओ का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी करेगे ।
रीता बहुगुणा - उत्तर प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम हुआ है , मातृ मृत्यु दर भी इस सरकार में कम हुई है ।
हर बीमारी का दर इस सरकार में कम हुआ है । 3 साल में सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदेश हम होंगे ।
सिद्धार्थनाथ - आज इस लोकर्पण कार्यक्रम में 8 योजनाओ का लोकर्पण व शुभारंभ किया जा रहा है । अभी 2 हफ्ते पहले 3 योजनाओ की शुरुआत हुई थी , आज की मिला कर 11 योजनाओ का शुभारंभ हो रहा है ।


हमारा संकप पत्र कहता है कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं जाए , इसके लिए सरकार लागतार काम कर भी रही है ।


मातृ व शिशु मृत्यु दर को भी कम करने का काम हमने किया है । महीने के अंत तक आरोग्य केंद्र के 2500 सेंटर खोले जाने का प्लान है ।


आशा बहुओं को बहुत धन्यवाद , आप लोगो से ही योजनये जनता तक पहुचती है ।


712 एम्बुलेंस आज 108 में जोड़ी जा रही है


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से