मस्जिद में होने वाली तकरीर रिकार्ड की जायेगी पूर्णतया भ्रामक एवं निराधार है।

प्रेस विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल वेंकटेश्वर लू ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया में चल रही खबर कि मस्जिद में होने वाली तकरीर रिकार्ड की जायेगी पूर्णतया भ्रामक एवं निराधार है। इस तरह का कोई भी आदेश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की भ्रामक खबरों से सावधान रहें तथा अधिकारियों के संज्ञान में भी लाएं।
उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि वे इस तरह की खबरों की पुष्टि निर्वाचन आयोग या निर्वाचन अधिकारी से कराने के बाद ही प्रसारित या प्रकाशित करें।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से