भगवान श्री कृष्ण के यदुवंश का सम्पूर्ण परिचय.... जाति ........... यादव / अहीर वंश .......... चंद्रवंशी छत्रिय कुल .......... यदुकुल / यदुवंशी इष्टदेव .......... श्रीकृष्ण ऋषिगोत्र....... अत्रेय /अत्रि...आदि 150 के लगभग ध्वज ......... पीताम्बरी रंग ......... केसरिया वृक्ष ......... कदम्ब और पीपल हुंकार ......... जय यादव जय माधव रणघोष ......... रणबंका यदुवीर निशान ......... सुदर्शन चक्र लक्ष्य ......... विजय यदुवंश :👉 राजा यदु के वंशज जिनकी 49वीं पीढ़ी में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था... उन्हीं के श्रीकृष्ण वंशज हैं... यदुवंशी चन्द्रवंश शाखा के यदुवंशी क्षत्रिय हैं आपकी जानकारी के लिए थोड़ा ऐतिहासिक तथ्यों भगवान कृष्ण ..नन्द के वंशज जिन्होंने कृष्ण को पाला था..तो आपको पता होना चाहिए कि कृष्ण के पिता वासुदेव और बाबा नन्द आपस मे सगे चचेरे भाई थी...और दोनों ही चंद्रवंशी क्षत्रिय थे.. . १..बाबा वासुदेव और बाबा नन्द का रिश्ता.. ......श्रीकृष्ण के पिता का नाम राजा 'वासुदेव' और माता का नाम 'देवकी' था। जन्म के पश्चात् उनका पालन-पोषण 'नन्द बाबा' और 'यशोदा' म
हालांकि लॉकडाउन के कारण UPSRTC द्वारा कोई कमर्शियल ऑपरेशन नहीं किया जा सका है। सरकार के निर्देश पर केवल आपातकालीन बचाव कार्य सम्बंधित परिवहन सेवा किए गए। लेकिन COVID 19 के इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, UPSRTC के सभी कर्मचारियों के "प्रतिबद्ध कार्य" और "समर्पित सेवाओं" को ध्यान में रखते हुए, UPSRTC प्रशासन ने समस्त कर्मचारियों को April माह का "पूर्ण वेतन" देने का निर्णय लिया है। नियमित, संविदा, और सेवा प्रदाताओं के कर्मचारियों सहित सभी 60 हजार कर्मचारियों को April माह का पूर्ण वेतन और मानदेय दिया जाएगा। MD UPSRTC ने सभी कर्मचारियों के अकाउंट में इस माह के 10 तारीख़ तक धनराशि भेजने के आदेश दिए है। लगभग 60 हजार कर्मचारियों के वेतन पर UPSRTC लगभग expenditure 131 करोड़ खर्च करेगा। UPSRTC ने वर्तमान आपातकालीन परिस्थिति को देखते हिये विशेष पुन: विनियोग द्वारा अपने स्वयं के आंतरिक संसाधनों से इस व्यय को वहन कर रहा है। MD UPSRTC ने सभी कर्मचारियों को यह भी अवगत कराया की आगामी दिनो में स्थिति सामान्य नहीं हुई तो , commercial operations और वेतन भुगतान में कठिन
कोरोना वायरस के प्रसार के खिलाफ संयुक्त प्रयासों को जारी रखते हुए, यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीएसआर के जिम्मेदारी के तहत हमारे सुरक्षा बलों (पुलिस और होमगार्ड) को "सुरक्षा उपकरण किट" (1000 फेस मास्क, 1000 दस्ताने और 1000 हैंड सैनिटाइज़र) दान किए। ताकि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन को प्रभावी रूप से लागू कर सके। यह सुरक्षा किट पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एमडी यूपीएसआरटीसी डॉ राज शेखर द्वारा लखनऊ के पुलिस कमिश्नर श्री सुजीत पांडे को श्री नवीन अरोड़ा, ज्वाइंट सीपी और श्री आशुतोष गौड़, एमडी यूपीएसआरटीसी के कर्मचारी अधिकारी की मौजूदगी में सौंपी गई। हम "सुरक्षा कार्य" में तैनात अपने सुरक्षा बलों की सराहना और उनके कार्य को समर्थन देते हैं जो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर काफी जोखिम उठाते हुए लोगों को संभालने का कार्य कर रहे हैं। यूपीएसआरटीसी पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों से बृहद लोकहित में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लॉक डाउन सबंधी निर्देश और नियमों का सख्ती से पालन करने में साथ है ताकि आप खुद के साथ