ख़बर का असर मुख्यमंत्री ने धीरज साहू आईएएस से परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक का चार्ज हटा लिया 26 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले देखे सूची किसे क्या मिली जिम्मेदारी।

सन इण्डिया टी वी के 9 जुलाई 2019अपने शीर्षक में परिवहन विभाग ने लेली30 लोगो की जान आगरा एक्सप्रेसवे की घटना से संबंधित था जिसका माननीय मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया और परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक धीरज साहू से प्रबन्ध निदेशक का चार्ज हटा लिया गया  जब कि विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव ने सभी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी । माननीय मुख्यमंत्री खुद घायलो का हाल जानने पी जी आई गये  तथा दुर्घटना के दिन अपने उप मुख्यमंत्री और मंत्री सहित तमाम अधिकारियों को चार्टर्ड प्लेन से मौके पर भेजा। विभागीय मंत्री की नज़र में हादसा संवेदनशील ना हो पर मुख्यमंत्री जी की नज़र में जरूर था।धन्यवाद मुख्यमंत्री जी सन इण्डिया टी वी की खबर का आपने संज्ञान लिया।



*लखनऊ : 26 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर हुए, धीरज साहू , से प्रबन्ध निदेशक का चार्ज छिना संतोष कुमार राय प्रतीक्षारत किये गए*


ऋतु माहेश्वरी CEO नोएडा, आलोक टंडन से CEO नोएडा का चार्ज लिया गया।
माला श्रीवास्तव-डीएम बस्ती
शैलवा कुमारी जे-डीएम मुजफ्फरनगर
सुखलाल भारती-डीएम एटा बने
रमाकांत पाण्डेय-डीएम बिजनौर
अमृत त्रिपाठी-विशेष सचिव वित्त
आईपी पाण्डेय-विशेष सचिव आबकारी
राम मनोहर मिश्रा-विशेष सचिव ग्राम विकास
सहदेव-विशेष सचिव एपीसी शाखा
वन कुमार-विशेष सचिव आवास।
सुजीत कुमार-सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण
जीतेंद्र प्रताप सिंह-निदेशक मंडी परिषद
राजशेखर-एमडी यूपी रोडवेज
धीरज साहू-एमडी रोडवेज का काम हटा
आर.रमेश कुमार-सचिव उच्च-माध्यमिक शिक्षा
आभा गुप्ता-विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण
शेषनाथ-एमडी यूपीएग्रो
चंद्रभूषण-विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी
कुणाल सिल्कू-मिशन निदेशक कौशल विकास
निदेशक सेवायोजन भी रहेंगे सिल्कू
संतोष राय को वेटिंग में डाला गया
आलोक टंडन से नोएडा सीईओ का काम हटा
रितु महेश्वरी-सीईओ नोएडा


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से