ब्रेकिंग एटा::- सरकारी योजनाओं के ऋण वितरण की प्रगति खराब, डीएम ने बैंकर्स को लगाई फटकार* --


 *डीएम सुखलाल भारती की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न*
---------------------------------


*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को वितरित की गई टूलकिट*
----------------------------------------


एटा। डीएम सुखलाल भारती ने बुधवार को अपरान्ह में जिला उद्योग बंधु बैठक में जिलेभर से आए उद्यमियों की समस्याओं को सुना। डीएम ने निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित किया जाए, सरकारी योजनाओं यथा ओडीओपी, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, स्टैण्ड अप, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, पीएमईजीपी आदि योजनाओ की प्रगति में बैंकर्स द्वारा रूचि न लेना बड़े ही आश्चर्य की बात है। डीएम ने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों को सिर्फ सैंसन करने से काम नहीं चलेगा, लाभार्थियों को हाल में समय से ऋण वितरण किया जाए।  


           *डीएम ने कहा कि* मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों को 132 आवेदन में से सिर्फ 14 आवेदन ही स्वीकृत किए गए हैं, शेष आवेदनों को स्वीकृत करने की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जाए। ओडीओपी के तहत 49 में से 2, पीएमईजीपी में 89 में से 7 आवेदन ही स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवंटित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण किया जाए। उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा जिले के व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए, यदि कहीं समस्या है तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। डीएम ने जलेसर के उद्यमी अब्दुल लतीफ के लोन संबंधी प्रकरण को बैठक में निस्तारित कराया, जिसकी सभी उद्यमियों द्वारा सराहना की गई। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 20 लाभार्थियों को टोकरी बुनने एवं 25 लाभार्थियों को कारपेंटर के कार्य हेतु टूल किट वितरित की गई। 


            *बैठक में* एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एलडीएम प्रदीप कुमार, जीएमडीआईसी अनुराग यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत सोपाली सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण, प्रमोद गुप्ता, धर्मवीर सिंह गहलौत, अतुल राठी सहित भारी संख्या में उद्यमी आदि मौजूद थे।:


*बाबसा में समिति अंगीकरण एवं तरल जैव उर्वरक प्रोन्नत कार्यक्रम आयोजित*
-------------------------------



*मिट्टी की उर्वरा शक्ति को दृष्टिगत रखते हुए संतुलित मात्रा में उर्वरक प्रयोग करें*
----------------------------------


*फसल बीमा योजना का लाभ जनपद के किसानों को हर हाल में मिलना चाहिए-डीएम*
----------------------------------


एटा। निधौलीकलां विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बाबसा स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति प्रांगण में इफको के सौजन्य से समिति अंगीकरण एवं तरल जैव उर्वरक प्रोन्नत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती ने मौजूद क्षेत्रीय किसान भाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति की तरफ हमें विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि किसान भाई रसायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करें, साथ ही आवश्यकतानुसार खाद, बीज, पानी का उपयोग किया जाए। किसान भाई हमसभी के अन्नदाता हैं, किसानों के सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी न होने दी जाए, उनकी आर्थिक उन्नति को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर प्रयास किए जाएं। 
 
             *डीएम ने कहा कि* सहकारी समितियों द्वारा किसानों की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर किया जाए, फसल खराब होने अथवा नष्ट होने के उपरान्त उन्हें उनकी बीमित फसल का लाभ बीमा कम्पनी द्वारा दिलाने में कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए। कृषकों द्वारा की गई भूमि बंधक संबंधी समस्याओं को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में आए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी को किसान गंभीरतापूर्वक लें, अधिक उत्पादन के चक्कर में भूमि की उर्वरा शक्ति पर भी ध्यान दें। किसान भाई कृषि की नई-नई तकनीकी का प्रयोग कर अपने उत्पादन में वृद्धि करें। खेतों में पराली कदापि न जलाई जाए, पराली का सदुपयोग हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।  
        
              *इस अवसर पर* डा0 राकेश कुमार वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको, एआरकॉपरेटिव महावीर सिंह, विनय चौधरी, डा0 वीरेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय आदि भारती संख्या में किसान भाई मौजूद थे।


*जनपद एटा*


*डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने जेल का किया औचक निरीक्षण*
------------------------------


 



*शौचालय सहित सम्पूर्ण जेल परिसर में समुचित साफ सफाई के दिये निर्देश*
-----------------------------------


*अस्पताल में में बंदियों की देखभाल में लापरवाही न करें, नियमित स्वास्थ्य की देखभाल होनी चाहिए*
---------------------------------------


*जेल में बंदियो के खानपान का पूरा ख्याल रखा जाए, जेल में पानी का सदुपयोग किया जाए*


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से