ब्रेकिंग न्यूज़:-बाराबंकी के परिवहन विभाग के चालक परिचालक के द्वारा विकलांग के साथ की गई अभद्रता व मार पीट के मामले में परिजन मंगलवार को देंगे जिलाधकारी को ज्ञापन:::-


विकलांग के साथ हुई अभद्रता को लेकर जिलाधिकारी को मंगलवार को देंगे ज्ञापन 20 नवंबर को योगी आदित्यनाथ से मिलकर बाराबंकी के एआरएम व परिचालक के ऊपर कार्यवाही की रखेंगे बात


बाराबंकी के परिवहन विभाग के चालक परिचालक के द्वारा गुंडा गर्दी करते हुए विकलांग व  विकलांग के पुत्र को पीटने के मामले में एक बार फिर  नया मोड़ ले लिया है ।


आपको बताते चलें कि 8 नवंबर 2019 को विकलांग रामसागर को परिचालक दीपक सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी मदारपुर बहादुर सिंह ने गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी थी जिसके बाद दिव्यांग रामसागर के पुत्र को भी  दबंगई दिखाते हुए चालक परिचालक ने मारा पीटा था जिस पर कोठी पुलिस ने  मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था इसी दौरान  दिव्यांग के साथ हुई मारपीट के संबंध में वंश गोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट तथा बिजी पटेल भारतीय विकलांग विकास सेवा समिति एवं नारी रक्षा शिक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश पटेल मंगलवार को बाराबंकी के जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन देंगे उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग के परिचालक दीपक सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी मदारपुर बहादुर सिंह व अर्जुन को निलंबित करने की गुहार लगाते हुए दिव्यांग जन सुरक्षा अधिनियम 2016 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की बात रखेंगे।


वहीं उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के कर्मचारी अधिकारी विकलांगों को नीची नजर से देखते हुए उनके साथ आए दिन बदसलूकी करते हुए सामने आते हैं। नागेश पटेल ने बताया की विकलांगों के साथ अभद्रता व मारपीट करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर इन आरोपियों पर  कोई कार्यवाही नहीं की गई तो हजारों की संख्या में विकलांग व समाज के दबे कुचले वर्ग के लोगों को साथ में लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा वही राम सागर ने बताया  कि  20 नवंबर को योगी आदित्यनाथ से मिलकर ए आर एम बाराबंकी व परिचालक दीपक सिंह चालाक अर्जुन समेत अन्य की मनमानी को अवगत कराते हुए उनके ऊपर कार्रवाई करने की गुहार लगाएंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रामसागर 20 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से जनता दरबार मिलकर पूरी बात बताएंगे। और एआरएम बाराबंकी व दीपक सिंह अर्जुन सिंह बद्री विशाल सिंह समेत अन्य को निलंबित करने की बात रखेंगे। 



पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने दिखाई सक्रियता ने दिखाई सक्रियता दबंग परिचालक व चालक पर दर्ज किया मुकदमा:-जानकारी देते चले की इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने विकलांग की मदद करते हुए दबंगों के ऊपर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है जिसकी क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है वही  परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत संविदा चालक परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन  आरोपी संविदा परिचालक दीपक सिंह व चालक अर्जुन को बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। वहीं राम सागर ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उनको बराबर धमकी दी जा रही है जिसको संबंधित अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से