*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न:::--


*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न*शहर में साफ सफाई व्यवस्था चौपट मिलने पर डीएम ने ईओ की लगाई क्लास*सात दिन में सफाई व्यवस्था सुधारें, अन्यथा हो दंडात्मक कार्यवाही*



एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती की अध्यक्षता में बुधवार को अपरान्ह में जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने में संबंधित विभागीय अधिकारी अपना सहयोग प्रदान करे, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में हम सभी को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए। इसके साथ ही समिति की सदस्यों द्वारा भी सौपे दायित्वों का निर्वहन करते हुए आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाई जाए।


            *डीएम ने कहा कि* आमजनता को प्रदूषण एवं प्रदूषण के बचाव के बारे में अभियान चलाकर जानकारी दी जाए। समस्त अधिशासी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सॉलिड बेस्ड, प्लास्टिक बेस्ड मैनेजमेंट के अंतर्गत बेस्ड के निस्तारण हेतु बेहतर प्रयास किया जाए। संबंधित विभागों द्वारा पर्यावरण संतुलन के संबंध में प्रत्येक माह की 25 तारीख तक सूचना डीएसटीओ को उपलब्ध कराई जाए। एटा शहर में सफाई ब्यवस्था चौपट मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ईओ की क्लास लगाई, साथ ही 7 दिन में सफाई व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी। 


            *इस दौरान* सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम प्रशासन के0पी0 सिंह, डीएफओ अखिलेश पांडेय, सीएमओ डॉ0 अजय अग्रवाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय कुमार भारती, अधिशासी अभियंता विद्युत सोपाली सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीएसटीओ रमेश चन्द्र, अन्य संबंधित अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, पर्यावरण समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।
*जनपद एटा**मा0 सुप्रीम कोर्ट के अहम निर्णय को लेकर पुलिस लाईन के बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक*
-------------------------------------


एटा। अयोध्या प्रकरण पर मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा 17 नवंबर तक आने वाले अहम निर्णय को लेकर जिले भर में शांति एवं सौहार्द को कायम रखने के उद्देश्य से जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन के बहुउद्देश्यीय हॉल में जिले भर से आये सम्भ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिलेभर से आये संभ्रान्त नागरिकों से गहन वार्ता करते हुए जिलेभर में शांति एवं सौहार्द कायम रखने की अपील की। 



             *बैठक में* एडीएम प्रशासन के0पी0 सिंह, एएसपी संजय कुमार, एएसपी राहुल कुमार, सीएमओ डॉ0 अजय अग्रवाल, एसडीएम अरूण कुमार, एसडीएम पी0एल0 मौर्य, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चैयरमैन महमूद जुबैरी, जहीर अहमद, मो0 वारिस, अनंत गुप्ता अंतू सहित भारी संख्या में जिले के संभ्रान्त नागरिक आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से