कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रेस वार्ता कर ऊर्जा मंत्री के सवालों का जबाब दिया :


 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रेस वार्ता कर ऊर्जा मंत्री के सवालों का जबाब दिया ::-डीएचएफएल को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है बिजली विभाग के कर्मचारियों का भविष्य निधि का 2600 करोड़ का पैसे का घपला किया है।


 सरकार श्रीकांत शर्मा को न हटाकर दूसरी तरफ ध्यान हटाकर हटाकर काम कर रही है इतने बड़े निवेश के लिए कौन सी टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई जो नुकसान हुआ है इसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा।


 पीएफ के नियमों का पालन किया गया है कि नहीं मंत्री लगातार इस बात को कहा है कि उनके संज्ञान में पूरा मामला नहीं था सारे तथ्य इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर थोप रही है ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को उत्तर प्रदेश की जनता को जवाब देना पड़ेगा: हम मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त किया जाए।
[ऊर्जा मंत्री के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए ऊर्जा मंत्री द्वारा भेजा गया नोटिस हमको अभी प्राप्त नहीं हुआ है नोटिस हमारे पास आएगा तो उसका जवाब हम कानूनी रूप से देंगे।
  मीडिया से इस बात का पता चलता रहा है कि कौन सी कंपनी किससे हुई : जो भी बातें होंगी उसका जवाब हम लोग निश्चित रूप से देंगे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से