लखनऊ ब्रेकिंग:: छठ माई के कृपा आप सबन पे बरसत रही अइसन हमार कामना-मुख्यमंत्री


: लखनऊ -छठ आज बिहार उत्तर प्रदेश के साथ दुनिया के 26 देशों में भव्यता के साथ हो रहा-सीएम योगी



 दुनिया के देशों में भोजपुरी समाज देश का नाम रौशन कर रहा-यह पर्व प्रकृति के प्रति हमे जागरूक करता है।


सामाजिक समरसता का इससे बड़ा पर्व हो नही सकता-समरसता का मेल आज हो रहा-भोजपुरी समाज से मैं पांच बार सांसद रहा-भोजपुरी समाज की अपनी एक बड़ी ताकत-


ताकत जुड़ कर समाज को एक नई दिशा दे सकता है-पर्व और त्योहार हमे एकता में सूत्र में बांधने का संदेश देते हैं भगवान सूर्य जीवन्त देवता हैं-भगवान सूर्य के बिना जीवन की कल्पना नहीं-देश के हर छोटे बड़े नगर में इसी भव्यता के साथ पर्व मनाया जा रहा-भोपाल और फिजी में इसी तरह त्योहार मनाया जा रहा-14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम के आगमन को हम दीपावली के रूप में मनाते हैंकई सौ वर्षों से हम अपनी समरसता को भूल चुके थे-


भोजपुरी समाजआस्था के आयोजन हमे ऊर्जा प्रदान करते हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधा दर्जन मंत्रियों के साथ सूर्य को दूध चढ़ाकर दिया अर्ध्य।


छठ के महापर्व पर गोमती नदी किनारे भोजपुरी समाज को शुभकामनाएं देने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठी मैया से सभी के कल्याण की दुआ मांगी। इस अवसर पर उन्होंने अपील की कि इस तरह के आयोजनों के साथ सभी को भव्य तरीके से जुड़ना चाहिए। उन्होंने भोजपुरी समाज से कहा कि एक विस्तृत योजना बना कर सरकार को भेजें ताकि छठ पूजा को और भव्यता के साथ मनाया जा सके। उनहोंने समाज से कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम को स्वच्छता से जोड़ा जाए।


गंदगी छोड़कर न जाएं


कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी अभिभावक की तरह दिखाई दिये। उनहोंने भोजपुरी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा न हो कि हम गंदगी छोड़कर चले जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम को स्व्च्छता से जोड़ा जाए। नगर निगम और प्रशासन आप के साथ है। हमे अच्छा सोचना चाहिए, हमे अच्छा करना चाहिए।


सीएम योगी ने कहा कि पूजा, उपासना, और आस्था से जुड़े कार्यक्रम हमे ऊर्जा प्रदान करते हैं। सीएम योगी ने छठ पर्व की ढेर सारी बधाईयां देते हुए कहा कि छठी मैया सभी की मनोकामनाओं को पूरा करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री महेन्द्र सिंह, आशुतोष टण्डन, ब्रजेश पाठक, सूर्यप्रताप शाही, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से