लखनऊ के मण्डलायुक्त श्री मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में ”जन योजना अभियान” सबकी योजना सबका विकास हेतु मीडिया कार्यशाला का आयोजन:::--




लखनऊः 11 नवम्बर 2019,  














 

उप निदेशक पंचायत लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्री ए0के0 सिंह ने बताया कि दिनांक 13 नवम्बर 2019 को पंचायती राज विभाग लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिंट) लोहिया भवन अलीगंज पुरनिया चौराहा के निकट में मण्डलायुक्त श्री मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में ”जन योजना अभियान” सबकी योजना सबका विकास हेतु मीडिया कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ मण्डल के समस्त जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी व मण्डल के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीडिया सदस्यों को भी आमंत्रित किया जा रहा है ये अभियान गांव के समग्र विकास के लिए किया जा रहा है। जिसमें मीडिया बन्धु भी सादर आमंत्रित है।  
   उन्होंने बताया कि जिसके अन्तर्गत निम्नांकित बिन्दु पर वार्ता की जायेगी।
1. ग्राम सभा की बैठक रोस्टर तैयार कर बैठक का आयोजन किया जायेगा।
2. मिशन अन्त्योदय का डाटा ग्राम वासियों के समक्ष रखकर उस पर चर्चा की जायेगी।
3. स्वच्छता, जल संचयन, वृक्षारोपड, प्लास्टिक मुक्त, बिना लागत, कम लागत एवं गांव की स्वयं की आय के कार्यों को भी कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेगा।
4. सार्वजनिक स्थलों पर गांव में कराये गये कार्यों की वाल-पेंटिग या जन सूचना बोर्ड लगवाया जायेगा।
5. मोबाइल एप्प की सहायता से ग्राम सभा की बैठक एवं जन सूचना बोर्ड की फोटो अपलोड की जायेगी।
6. वित्तीय वर्ष 2020-21 की कार्य योजना प्लान-प्लस पर अपलोड की जायेगी।
7. प्रत्येक कार्य की unique work id unique work id  होगी।
8. प्रधान सचिव के डिजिटल सिग्नेचर से ही कराये गये कार्यों का आनलाइन पेमेंट हो सकेगा।
9. कराये गये कार्यों की पूरी जानकारी आनलाइन रहेगी।
10. अच्छे कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरूस्कार भी दिया जायेगा।
 



 











Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से