उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल से यू0पी0 वोविनाम एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल मिला ::--


राज्यपाल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में उल्लेखनीय योगदान के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया।
-राज्यपाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलायी



अहमदाबाद में होने वाली 10वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में यू0पी0 के 15 बच्चे भाग लेंगे
--लखनऊः 25 जनवरी, 2020



उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज यहां राजभवन में यू0पी0 वोविनाम एसोसिएशन के 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल में शामिल 15 बच्चे आगामी 27 जनवरी से 30 जनवरी तक अहमदाबाद, गुजरात में होने वाली 10वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ये बच्चे प्रदेश के कई शहरों और स्कूलों से हैं, जो प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले राज्यपाल महोदया का आशीर्वाद प्राप्त करने आये थे।
राज्यपाल ने बच्चों को प्रतियोगिता में सफल होने एवं पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रौशन करने का आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



 


 


 



----लखनऊः 25 जनवरी, 2020


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि मतदान करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है। इसका प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि गलत मतदान करने से राज्य व क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अब हो रहे चुनाव में काफी बदलाव आया है। पहले जहां 33 से 40 प्रतिशत मतदान होता था, वहीं अब 80 प्रतिशत तक होने लगा है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि मतदान में महिलाओं का भी प्रतिशत बढता जा रहा है। पहले की अपेक्षा अब महिलाएं बढ-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रही हैं। महिलाएं न केवल मतदान कर रही हैं, बल्कि वे चुनाव-प्रचार में भी सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं जो इस बात का संकेत है कि उनमें मतदान एवं इसके महत्व के बारे में जागरूकता आयी है। उन्होंने कहा कि मतदान जागरूकता के सम्बन्ध में बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी और उनके बातचीत से यह परिलक्षित होता है कि युवा वर्ग चुनाव में मतदान के प्रति वे कितने जागरूक हैं।
राज्यपाल ने कहा कि मतदाता जागरूकता सम्बन्धी निरन्तर चलते रहने वाले कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप आम मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है। हमें शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास करना होगा और इसके लिए यह आवश्यक है कि शहर से लेकर गांव स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाय और उन्हें मतदान के महत्व को समझाते हुए निडर होकर बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान के लिए उत्प्रेरित किया जाय।
इससे पहले राज्यपाल ने मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलायी एवं पहली बार मतदाता बने 5 युवा मतदाता को मतदाता पहचान पत्र उनके हाथों में सौंपा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए0के0 शुक्ला एवं मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम के अलावा वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे।



-----राज्यपाल ने संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया
-----
लखनऊः 25 जनवरी, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 राधा कृष्ण धीमान, हेड, हैपटोलाॅजी विभाग, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ को संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया है। प्रो0 राधा कृष्ण धीमान की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, की अवधि के लिए की गयी है।


गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल की बधाई आकाशवाणी और दूरदर्शन से राज्यपाल के सन्देश का प्रसारण 26 जनवरी को
-----
     लखनऊः 25 जनवरी, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त आजादी तथा देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का अवसर हमें स्वयं को सौहार्द, शांति तथा भाईचारा कायम करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त अनुभवों तथा चिन्तन की समृद्ध विरासत से प्रेरणा प्राप्त कर देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल का जनता के नाम सन्देश का प्रसारण दूरदर्शन केन्द्र, लखनऊ से 26 जनवरी, 2020 को प्रातः 8.30 बजे और आकाशवाणी केन्द्र, लखनऊ से रात्रि 8.00 बजे प्रसारित किया जायेगा।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से