ब्रेकिंग लखनऊ राजभवन प्रांगण में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी को दर्शक मूल पहचान पत्र के साथ कर सकते है प्रवेश::--


राज्यपाल के निर्देश पर प्रदर्शनी की अवधि दो घंटे विस्तारित-नागरिक कल अपराह्न 2 बजे से कर सकेंगे प्रवेश आगंतुक अपने साथ अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लायें
-----
लखनऊः 21 फरवरी,2020
पुष्पों के मौसम में प्रतिवर्ष राजभवन प्रांगण में लगने वाली दो दिवसीय ‘प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी’ 22 एवं 23 फरवरी, 2020 को आयोजित की जा रही है। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अपराह्न 3.00 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा 23 फरवरी को अपराह्न 4.00 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी की लोकप्रियता एवं आगंतुकों की सुविधा को देखते हुए राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर प्रदर्शनी की अवधि दो घंटे विस्तारित की गयी है।


22 फरवरी को अपराह्न 2 बजे से सायं 8 बजे तक आगंतुकों को प्रदर्शनी में प्रवेश दिया जायेगा तथा 23 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक आगंतुक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।
प्रदर्शनी देखने हेतु आने वाले आगंतुक राजभवन के द्वार संख्या 1 से प्रवेश करेंगे। सुरक्षा कारणों से आगंतुक अपने साथ अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ लायें।
-----
 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से