ब्रेकिंग न्यूज़ एटा: *डीएम, एसएसपी ने शहर के कैलाश मंदिर पहुंचकर महाशिवरात्रि की तैयारियों का लिया जायजा*:::---


*डीएम ने मंदिर परिसर में समुचित सफाई व्यवस्था हेतु ईओ को दिए निर्देश*
---------------------------------



एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को अपराह्न में शहर की प्रमुख कैलाश मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि को चेक किया। डीएम ने निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवरी को जिलेभर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शिव भक्तों, श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न गंगाघाटों, नदियों व सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों, शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। इस हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है  मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है, किसी भी क्षेत्र में कोई व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा। 


*डीएम ने कहा कि* शिव भक्तों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहयोग हेतु प्रशासन एवं पुलिस पूर्ण सतर्क है। शहर के प्रमुख कैलाश मंदिर पर आने वाले सभी भक्तों को मैं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।  मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई रहनी चाहिए, जरूरी है कि मंदिर परिसर में जलाभिषेक के दौरान नियमित साफ सफाई होती रहे, ईओ द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि* महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर चेकिंग करते रहें, जिससे शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं को  आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। मंदिरों के आसपास के लोगों से अवश्य वार्ता कर सहयोग की अपील की जाए।



*डीएम, एसएसपी ने यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा*
----------------------------------



*शासन की मंशानुरूप नकलविहीन, सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षाएं सम्पन्न कराएं-डीएम*
----------------------------------



एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने गुरूवार को अपरान्ह में द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, भूगोल की आयोजित परीक्षा का केन्द्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। डीएम, एसएसपी ने इस दौरान सर्वप्रथम राजमाला यादव इण्टर कॉलेज कुठिला, विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज वाहनपुर पहुंचकर निरीक्षण के दौरान पाया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी, किन्तु कुछ परीक्षा कक्षों में अंधेरा था साथ ही कक्ष निरीक्षकों द्वारा आईकार्ड नहीं लगाया गया था। डीएम उक्त स्थिति को गंभीरता से लेते हुए केन्द्र व्यवस्थापक को प्रत्येक परीक्षाकक्ष में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए। 


              *डीएम ने कहा कि* परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों हेतु अवस्थापना सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। डीएम ने कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉइसरिकार्डर  लगातार क्रियाशील रहने चाहिए। सीसीटीवी कैमरे का वैकअप कभी भी चैक किया जा सकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थी की सघन तलाशी ली जाये। सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा नियमित अपने-अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर संबंधित जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
 
         *एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने* केन्द्रों पर मौजूद पुलिसबल को निर्देश दिए कि केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था किसी भी दशा में चूक नहीं होनी चाहिए। पुलिसबल द्वारा पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की जाए, यदि कहीं समस्या है तो अपने उच्चाधिकारियों को अवश्य सूचना दी जाए, जिससे कि समय रहते कार्यवाही की जा सके।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से