हम सब के लिए एक अवसर आया है कि जब देश के प्रधानमंत्री की भवनाओं के अनुरूप प्रदेश में डिफेंस सिस्टम के लिए हम काम कर सके:::-- योगी आदित्यनाथ


CurtainRaiserCermony में पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,इंंदिरागांधी प्रतिष्ठान में चल रहा है कार्यक्रमDefence Expo के जरिए यूपी पुलिस भी दिखाएगी अपना दम ।



Expo में पुलिस के स्टॉल पर तकनीक और ताकत देख सकेंगे लोग,यूपी पुलिस की विभिन्न परियोजनाओं की भी लोगों को मिलेगी जानकारी,यूपी पुलिस के स्टॉल पर 112 आपात सेवा कुंभ एटीएस और UP Cop app का किया जाएगा प्रदर्शन ।



स्टॉल पर दिखाया जाएगा कि यूपी पुलिस सिर्फ कुंभ जैसे बड़े आयोजनों को संपन्न कराने में ही महारत नहीं रखती बल्कि समय आने पर राष्ट्र विरोधी तत्वों और आतंकवादियों को भी धूल चटाने की ताकत रखती है,Defence Expo में यूपी एटीएस की स्नाइपर, एम पी 5, क्वॉड बाइक, रोप लांचर, पावर असेंडर जैसे आधुनिक सामानों का भी किया जाएगा प्रदर्शन,विषम परिस्थितियों में रेकी करने के लिए उपयोग होने वाले आधुनिक फाइबर ऑप्टिकल कैमरे का प्रदर्शन भी यूपी पुलिस इस मौके पर करेगी,यूपी पुलिस के स्टॉल पर यूपी को पॉप का प्रदर्शन करके आगंतुकों को बताया जाएगा कि कैसे तकनीक का प्रयोग कर कोई भी बिना थाने चौकी गए अपनी शिकायत ऐप के माध्यम से पुलिस में दर्ज करा सकता है।112 आपात सेवा की सवेरा, महिला पीआरवी जैसी सेवाओं का लाभ आम जनमानस कैसे उठा सकता है इसकी जानकारी भी पुलिस के स्टॉल पर आगंतुकों को दी जाएगी ।



*डिफेंस एक्सपो के कुछ प्रमुख बिंदु*


इंडिया अफ्रीका डिफेंस मिनिस्टर कॉन्क्लेव भी होगा जिसमे 15 अफ्रीकी देशे को रक्षा मंत्री शामिल रहेंगे ।1000 एक्सबिटर्स भी हिस्सा लेंगे।39 मिनिस्टर मौजूद रहेंगे जो दूसरे देशों के है ।इसमें 20 सेमिनार होंगे। एक मोबाइल एप्पलीकेशन भी बनाई गई है जिससें इस कार्यक्रम की जानकारी मिलेगी 


इसमें प्रदर्शनी के लिए 1 इंडिया पवेलियन, और 1 यूपी पवेलियन रहेगा। कल 1:30 बजे करीब पीएम इसका उद्घाटन करेंगे। 8 और 9 को आम जनता इन कार्यक्रम का लाभ उठा सकते है। आने वाले लोग अपने साथ एक पहचान पत्र ज़रूर लाये। 87 mou पर sign के साथ कुछ बिज़नेस घोषणाएं भी होंगी। प्रदेश सरकार की तरफ से टेंट सिटी भी बनाई गई है जिनकी संख्या 250 है ।


: लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ---


- हम सब के लिए एक अवसर आया है कि जब देश के प्रधानमंत्री की भवनाओं के अनुरूप प्रदेश में डिफेंस सिस्टम के लिए हम काम कर सके । 2 वर्ष पूर्व 2 डिफेंस कॉरिडोर में 1 उत्तर प्रदेश को देने की बात प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई थी , जिसके लिए प्रदेश ने पहले ही अपनी तैयारी कर ली थी । 


डिफेंस में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं है । इसी के लिए एयरोस्पेस के लिए हमने पहले ही अपनी नीति घोषित कर दी है । उत्तर प्रदेश के पास बहुत बड़ा लैंड बैंक भी है। उत्तर प्रदेश में डिफेंस एक्सपो हो रहा है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी का धन्यवाद करता हु । प्रधानमंत्री जी कल एक्सपो का शुभारंभ करेगे । 


भारत रक्षा क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर सकता है इसके लिए डिफेंस एक्सपो एक बड़ा प्लेटफॉर्म है , जिसके लिए उत्तर प्रदेश तैयार है ।योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री- हाल के साथ उत्तर प्रदेश mou करने जा रहा है । जिसमें हम यात्री सेवाओ के लिए विमान लेंगे जिससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी । 


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 11 एयरपोर्ट पर काम हो रहा है । इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को साल के अंत तक खोल देगे । गंगा एक्सप्रेस वे पर भी हम काम कर रहे है । निवेश और रोजगार के लिए एक्सपो एक बड़ा मौका है ।
 डिफेंस एक्सपो को लेकर मंत्री सतीश महाना का बयान,डिफेंस एक्सपो को लेकर तैयारियां पूरी,सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने का इंतजार ,विभिन्न देशों के रक्षा मंत्री डिफेंस एक्सपो में आएंगे,कई देशों से राजदूत भी डिफेंस एक्सपो में करेंगे शिरकत, विदेशों से आए हुए वेपंस का अलग स्टॉल लगाया गया,20 एमओयू हम लोगों ने तैयार करके रखे हैं जो साइन किए जाएंगे,उत्तर प्रदेश में निवेश की बड़ी संभावना डिफेंस एक्सपो के माध्यम से बनी है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से डिफेंस एक्सपो लखनऊ में हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो कराने के लिए सभी अधिकारियों को एक्टिव किया,सभी विभागों से कोआर्डिनेशन करके डिफेंस तत्वों की तैयारियां की गई। आने वाले रक्षा मंत्री और राजदूतों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


 यूएस एम्बेसडर कैनिथ डस्टर का लखनऊ दौरा डिफेंस एक्सपो में होंगे शामिल आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि डिजिटल ट्रांसफरमेसन इस एक्सपो की थीम है भारत और अमेरिका साझा प्रोग्राम के तहत आगे बढ़ रहे है सुरक्षा में खासा सहयोग भारत और अमेरिका का बढ़ रहा है  डिफेंस कोर्डिडोर में भी अमेरिका की कम्पनियो में भी काम करेगी रक्षा उत्पादन केवल अमेरिका के लिए ही नही बल्कि पूरी दुनिया के लिए है टाटा भारत की कंपनी का समझौता अमेरिका कंपनी लेकिब मार्टिन के साथ एमयू हुवा है एफ 16 व सी वैन 30 के कल पुर्ज़े भारत मे बनेंगे वही बोइंग का एचएल के साथ एमयू हुवा है जिसके तहत जल्द काम शुरू होगा भारतीय कम्पनियो के।सीईओ से अमेरिकी कम्पनिया मुलाकात करके भविष्य की संभावनाओं को भी तालासेगे ।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से