ब्रेकिंग न्यूज़:उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने आज गवर्नर हाउस में म0 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से की शिष्टाचार भेंट::--


-16 जनपदों के 76 संपर्क मार्गों के नव निर्माण हेतु 15 करोड़ 01 लाख 29 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में की गई अवमुक्त। 



लखनऊः13 मार्च 2020 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में, 250 से अधिक आबादी को बसावटो को पक्के संपर्क मार्गों से जोड़ने की योजना के तहत 16 जनपदों यथा -प्रयागराज, बस्ती, सिद्धार्थनगर , लखीमपुर खीरी, बलरामपुर ,आजमगढ़, बलिया ,अलीगढ़, एटा, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर ,अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर ,बाराबंकी व मिर्जापुर के 76  सम्पर्क मार्गों के नव निर्माण हेतु  37 करोड़ 53 लाख 22 हजार रुपए की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 करोड़ 01 लाख 29 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त  की गई है ।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ,लोक निर्माण अनुभाग -9 द्वारा जारी कर दिया गया है।
 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जारी धनराशि के सापेक्ष निर्धारित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से