लखनऊ:  यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर शास्त्री भवन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस:::--


लखनऊ: कोरोना वायरस के मरीजों के लिए सभी जिला अस्पतालों में अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं।किसी को भी कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नही।



लखनऊ: एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की निगरानी की जा रही है।जंहा कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहें।उन्हे चिकित्सीय सुविधा के लिए अलग भेजा जा रहा है।


स्वास्थ्य मंत्री का बयान,प्रदेश भर में 820 बेड और 7 मेडिकल कालेजों में अलग से इलाज की व्यवस्था की गई है।स्वास्थ्य विशेषज्ञ का बयान, बार-बार साबुन से हाथ धोएं, भीङभाङ वाले इलाकों में जाने से बचें,बगैर रूमाल के छींके-खासें नहीं।


अब तक 175 लोगों में से 157 लोगों मे नही मिले कोरोना वायरस के लक्षण,18 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए केजीएमसी और पुणे लैब भेजे गयें।बाकी बचे 18 सैम्पल से में से 6 सैम्पल  आगरा और 1 सैम्पल गाजियाबाद में वायरल लोड ज्यादा मिला है जिसकी ज्यादा जांच के लिए NIV पुणे भेजा गया है,कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है जो अफेकेटेड पर्सन रहे हैं कंटेन्मेंट प्लान पर काम कर रहा है स्वास्थ्य विभाग,कोरोना वायरस से संभावित इन्फेक्टेड लोगों को ट्रेस किया जा रहा है, कोरोना वेक्टर बॉर्न और एयर बॉर्न डिज़ीज नहीं हैं,सभी जिलों में मास्टर ट्रेनर तैनात हैं,नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग चल रही है


हर विदेशी पर्यटकों की हवाई अड्डे पर चेकिंग की जा रही है,यूपी में आगरा के 6 केस के अलावा अब तक कोई पॉजिटिव केस नहीं हैं, डायरेक्टर हेल्थकंटेमिनेटेड डिज़ीज मिथिलेश चतुर्वेदी,कोरोना वायरस का इन्फेक्शन रेट कम हो रहा है,हैंड वाशिंग प्रोटोकाल, खांसने छीकने में रुमाल का प्रयोग करे, सोशल स्पेसिंग का ध्यान रखे।विदेशो से आये लोग अपने आप का ज्यादा ध्यान रखे ।


लखनऊ-वाराणसी के एयरपोर्ट पर 7684 लोगों की थर्मल चेकिंग हो चुकी है।


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से