सचिवालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 31 मार्च, 2020 तक बायोमैट्रिक एवं आधार पर आधारित उपस्थिति से छूट:::--




 













 










लखनऊः 07 मार्च, 2020

 

सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यहां प्रदेश के सचिवालय में लागू बायोमैट्रिक्स एवं आधार पर आधारित उपस्थिति प्रणाली पर उपस्थिति दर्ज करने की 31 मार्च, 2020 तक छूट प्रदान कर दी गई है।

अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने देश में कोरोना वायरस के कुछ मामले संज्ञान में आने के कारण बायोमैट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली से 31 मार्च, 2020 तक छूट प्रदान कर दी है। यह छूट कोरोना वायस के फैलने की प्रकृति को देखते हुए लागू की गई है। उन्होंने जानकारी दी की यह छूट आधार पर आधारित उपस्थिति प्रणाली पर भी समान रूप से लागू होगी, जो कि फिंगर प्रिंट डिवाइस के स्पर्श से संचालित होती है। 31 मार्च तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति पंजी में पूर्व व्यवस्था की भांति उपस्थिति दर्ज करेंगे।












Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से