- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने" जनता कर्फ्यू" में सभी से सहयोग करने की, की अपील :::---


"विश्व गौरैया दिवस" पर गौरैया को संरक्षण  देने का लें संकल्प:::---केशव प्रसाद मौर्य
 लखनऊ 20मार्च2020 


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश में "जनता कर्फ्यू" लागू करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों से अपील की है कि सभी लोग पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ  जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए इस महामारी से लड़ने में राष्ट्र की मदद करें ।"जनता कर्फ्यू "यानी जनता के लिए जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू ।उन्होंने कहा है प्रधानमंत्री जी की अपील के अनुरूप 22 मार्च (रविवार के दिन )को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक "जनता कर्फ्यू" में सभी लोग सहयोग करें। 
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी लोग पूरी सावधानी बरतें ।समाज में जागरूकता फैलाई जाए। सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबन्धो के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि ,, समाजसेवी, स्वैच्छिक संस्थाएं,आदि सभी लोग सहयोग करें।


 उपमुख्यमंत्री ने "विश्व गौरैया दिवस" पर गौरैया चिड़िया को इस  धरा पर चहकने के लिए इसे संरक्षण देने व एक आदर्श वातावरण  देने का संकल्प लेने की आवश्यकता पर बल दिया है।
ग्रामीण मार्गों के निर्माण में लोक निर्माण विभाग ने स्थापित किए नए कीर्तिमान::-- केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ 20 मार्च 2020


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के तीन साल के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर 250 से अधिक आबादी के अनजुड़े 1557 राजस्व ग्रामों को संपर्क मार्ग से जोड़ने हेतु 1763 किलोमीटर लंबाई के लिये 1114 करोड़ रु0 की वित्तीय स्वीकृतियां निर्गत कर कार्य कराया जा रहा है। अब तक 1496 राजस्व ग्रामो को 1660 लंबाई मे मार्ग निर्माण कर संपर्क मार्गों से जोड़ा जा चुका है।
श्री मौर्य ने बताया कि 7 मीटर या उससे अधिक चैड़ी सड़कों के दोनों ओर 5 किलोमीटर की परिधि के 250 से अधिक आबादी की 2185 बसावटों को संपर्क मार्गों से जोड़ने हेतु 1351 करोड़ रु0 की वित्तीय स्वीकृतियां निर्गत की गई और अब तक काफी संख्या में बसावटों को संपर्क मार्ग से जोड़ा जा चुका है।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत 32 राजस्व गांव में हेतु 29 किलोमीटर लम्बाई हेतु 14.35 करोड़ रु0 की लागत से कार्य कराए जा रहे हैं और 30 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत 156 मजरों हेतु 178 किलोमीटर लंबाई मार्ग निर्माण हेतु 102.48 करोड़ रु0 की लागत से कार्य कराए जा रहे हैं, अब तक लगभग 145 किमी0 मीटर लंबाई में मार्ग निर्माण कराते हुए 114 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।
उन्होने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक आबादी की 9800  बसावटो को संपर्क से जोड़ने की योजना संचालित है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 1734 बसावटों हेतु 1389 किलोमीटर लंबाई में  833 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां निर्गत कर कार्य प्रारंभ कराए जा चुके हैं। 
श्री मौर्य ने बताया कि लो0नि0वि0 विभाग द्वारा अनजुड़ी बसावट, जिला योजना, राज्य सड़क निधि, नाबार्ड, नक्सल, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, पूर्वांचल विकास निधि, बुंदेलखंड विकास निधि आदि योजनाओं में ग्रामीण मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में लगभग 9951 किलोमीटर लंबाई में ग्रामीण मार्गों का निर्माण किया जा चुका है।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से