-उपमुख्यमंत्री ने पीपा पुल के उद्घाटन के साथ ही 51 परियोजनाओं  का किया लोकार्पण /शिलान्यास,उत्तर प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास :::--केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊः01 मार्च 2020 
         
 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद कुशीनगर  नारायणी नदी  भैसहाघाट पर में  दो पांटून पुल का उद्घाटन करने के साथ ही     रू  4014 लाख की 51 परियोजनाओं का लोकार्पण /शिलान्यास  किया।
इस अवसर पर उप  मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने  सरकार पर भरोसा जताया है,।प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्यों में कीर्तिमान स्थापित कर रही है, इस इलाके के चातुर्दिक विकास के लिए इस पीपे के पुल को पक्का पुल, शालिकपुर से शिवपुर तक बांध का निर्माण, मुख्यपश्चिमी नहर पर कुशीनगर जिले के पड़ने वाले हिस्से को टू लेन की सड़क, खिरकिया पर पक्के पुल के निर्माण के लिए आगणन तैयार करने की बात कही। साथ ही जनता को भरोसा दिलाया कि जनपद की सभी ख़राब सडको का जल्द मरम्मत कर समस्या से समाधान दिलाया जायेगा 



उन्होंने कहा कि रामकोला से कोटवा वाया घुघली जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण करने की मंजूरी सरकार ने दे दी है । इस पर शीघ्र कार्य शुरू हो जायेगा । 



विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने विधान सभा के कई प्रमुख समस्याओं पर डिप्टी सीएम का ध्यान दिलाते हुए अन्य समस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही की मांग की जिसे मा0 केशव प्रसाद मोर्य ने धीरे धीरे पूर्ण  कराने का आश्वासन दिया।



सांसद विजय कुमार दूबे ने नारायणी के पावन तट पर हो रहे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार गांव, गरीब ,किसान नौजवानों के लिए लगातार कार्य कर रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि--



लखनऊः01 मार्च 2020    
  -----  लोगो को शहर के जाम से मुक्ति दिलाने और ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी सड़क के सौगात के रूप में पडरौना से बाल्मीकि बैराज तक नहर की पटरी पर सड़क बनेगी ।


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से