*कोरोना के चलते, सीएमएस ने किया प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन* ::---देखें


 *लखनऊ, 24 अप्रैल:*


कोरोना महामारी के चलते, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) ने अब अपनी वेबसाइट www.cmseducation.org के माध्यम से अपनी प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) को ऑफ़लाइन के बजाय ऑनलाइन (Online) प्रक्रिया में बदल दिया है। सी एम एस संस्थापक, *डॉ जगदीश गाँधी* ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) को ऑनलाइन (Online) कर दिया है ताकि यह उन अभिभावकों के लिए सुविधाजनक हो जो लंबे समय से घर से आवेदन करने के बारे में पूछताछ कर रहे थे। 


माता-पिता अब www.cmseducation.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और वहां से सीएमएस प्रॉस्पेक्टस (CMS Prospectus) और डोजियर (CMS Dossier) भी डाउनलोड कर सकते हैं।


 *सीएमएस संस्थापक - प्रबंधक, डॉ जगदीश गाँधी* ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी में चल रहे लॉकडाउन के दौरान सीएमएस प्री-प्राइमरी से बारहवीं तक के अपने सभी 56,000 छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाकर ऑनलाइन तकनीक का सदुपयोग कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा को नुकसान न हो। छात्रों की नियमित रूप से सभी विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं चलायी जा रहीं हैं।


इसके अलावा, पैरेंट टीचर मीटिंग, मनोवैज्ञानिक परामर्श सत्र, बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं, और प्रिंसिपलों की इंचार्ज एवं कक्षा समन्वयकों के साथ योजना की बैठकें ऑनलाइन जारी हैं। यहाँ तक की टेस्ट भी ऑनलाइन निरंतर हो रहे हैं। स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश की सुविधा, माता-पिता की सुविधा के लिए, सीएमएस ऑनलाइन की नवीनतम पेशकश है।


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:


*शिशिर श्रीवास्तव*
हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स
सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ
+91-73555 69246
shishir.srivastava@cmseducation.org


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से