ब्रेकिंग न्यूज ::आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल नई दिल्ली के दंत चिकित्सा विज्ञानी ने लिखी बेहद मार्मिक कविता :::--- एक बार जरूर पढ़ें


पूरे देश में एक तरफ कोरोना वाईरस ने महामारी फैला रखी है पूरा देश तनाव महसूस कर रहा है एसे मे आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल नई दिल्ली के दंत चिकित्सा विज्ञानी भगत महेंद्र मोहन सिंह कोरोना वारियर्स ने तनाव से मुक्त होने ने के लिए गौरैया पर लिखी बेहद मार्मिक कविता पढ़ें ****


कहा को गई मेरी गौरैया।


इतना तो बतलाओ तुम।।


10 वर्षों से दिखी नहीं ।


कहा गई अब आओ तुम।।



देख के तुमको बड़ा हुआ ।


संग में खेला करता था ।।


पापा जी का हाथ पकड़ ।


अन्न चुगाया करता था।।


 


मन होता था पुलकित मेरा।


दाना जब तुम खाती थी ।।


दाना खाकर पानी पीकर ।


तृप्ता तुम बन जाती थी।।



साइकल की टोकरी में।


पापा ने रूई बिछाई थी।।


पहली बार जब छोटा था ।


तुम मेरे घर में आई थी ।।


 


 


टुकुर टुकुर देखा करता।


हर दम राह तुम्हारी ।।


किधर खो गई मेरी ।


प्यारी वो गौरैया रानी ।।



 


पेड़ो पर झुरमुट के नीचे।


छुप कर बैठी रहती थी।।


जब भी कोई रोटी देता ।


प्यार से चहका करती थी।।


 


कहा खो गई मेरी गौरैया।


इतना तो बतलाओ तुम।।


लक्ष्मी ने दिखलाया है ।


वापस उड कर आओ तुम।।


 


10 वर्षों से दिखी नहीं।


जल्दी से आजाओ तुम ।।


लेखक :::----


भगत महेंद्र मोहन सिंह


दंत चिकित्सा विज्ञानी 


आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल


नई दिल्ली।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से