*योग-घर पर करें, परिवार के साथ करे।*करें योग-रहें निरोग।*:::===केशव प्रसाद मौर्य (उप मुख्यमंत्री) 


लखनऊ:दिनांक 20 जून 2020



उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह कोविड-19 के चलते इस बार घर पर ही योग करें (योग एट होम)। उन्होने कहा है कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी लोग योग करें और योग से होने वाले फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करें। उन्होने कहा कि योग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है, उसके अद्भूत और चमत्कारी लाभ हैं। योग करने से तनाव कम होता है, मानसिक शांति प्राप्त होती है।


श्री मौर्य ने कहा कि योग दिवस का भारतीय संस्कृति से नाता जुड़ा हुआ है, योग से शारीरिक क्रियाशीलता बढ़ती है, योग को प्राचीन कला का प्रतीक माना जाता है। माना जाता कि योग से जीवन उर्जावान होता है तथा जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से