ब्रेकिंग 👉*आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर नई दिल्ली के दंत स्वास्थ्य विज्ञानी ने अपने अस्पताल परिसर की उद्यान वाटिका में कोरोना से बचाव के लिए औषधि युक्त पौधों का कविता के माध्यम से किया वर्णन*::--एक बार अवश्य पढें और अपना ज्ञानवर्धक करें

👉: आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर में कार्यरत दंत स्वास्थ्य विज्ञानी बी. एम .एम. सिंह ने अपने अस्पताल परिसर में लगी हुई औषधि उद्यान वाटिका का वर्णन कविता के माध्यम से किया है ।


 कवि  बी. एम .एम सिंह ने कहा कि कैसे करोना काल में माली श्री राजेन्द्र जी एवं उनके सहयोगियों ने उद्यान वाटिका में औषधि युक्त पौधे लगा कर जमीन की दशा बदल कर एक नई पहचान दी ।


कवि बी. एम .एम सिंह ने कई प्रकार के जीवों एवं औषधीय गुणों से भरपूर पौधों का वर्णन किया है, जो करोना काल में धरती के वातावरण को शुद्ध कर रहे हैं ।


कवि बी. एम .एम  सिंह ईश्वर से प्रार्थना करता है कि करोना काल में धरती का वातारण स्वच्छ हुआ है उसे साफ रखने की जिम्मेदारी सम्पूर्ण जगत की है ।



: 🎋🌴🌺🌸🌷🌹🌿🍀:


छोटे से उद्यान में !


भौरो ने गुंजार किया !!


💥💐🌸


तितली ने पंख फैलाकर !


प्रकृति का गुणगान किया !!


🌷🌷💐🌸


फूलो की खुशबू से !


भौरे करते मधुर उड़ान !!


🐥🐥🌹🌻


गौरैया जब ची ची करती !


कोयल देती कूक समान !!


💐🌸🌹🌻🌷


 


कई रंगों के पुष्प खिले हैं !


चम्पा लगती दुग्ध समान !!


🌹🌻🌹🌻🌹🌻


तुलसी चम्पा और चमेली !


अश्वगंधा ही सबकी जान !!


 


👴💐🌸🌹🌻


माली ने उद्यान लगाया !


पौधों को था खूब सजाया !!


🌷🌷💐💐🌸


हरियाली में डाली जान !


बिन उनके पौधे वीरान !!


राजेंदर है उनका नाम !!!


💐🌸🌹🌻💐🌸🌹🌻👨


 


दर्दपात अजवायन जामुन !


खूब खिले उद्यान में !!


💐🌸🌷🌷💐


औषधियों से युक्त है धरती !


पत्थर चट्ट है बीच में !!


☘️☘️🍀🍀


चाइना रोज लगा कोने !


मधुर कांति दर्शाता !!


🌹🌻💐🌸


पीपल का वृक्ष सभी को !


शीतल वायु दे जाता !!


🌳🌳🌳


ऐसे औषधि उद्यान की !


हर तरफ कामना करना !!


💐🌸🌷🌷💐💐🌸


करोनाकाल की स्वच्छता !


कभी ना गंदा करना !!


💐🌸🌷🌷💐


अपनी धरती को हरदम !


मंदिर जैसा रखना !! ।।


🌹🌻🌹🌻💐🌸💐🌸


बी. एम. एम .सिंह 


दंत स्वास्थ्य विज्ञानी


आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर


 


👍अगर आपके पास भी कोई कविता या आत्म कथा है तो हमारे WhatsApp नंबर 9682977770 पर भेजे या ईमेल करे sunindiatvnews@gmail.com पर


💐🌸🌷🌷💐💐🌸


👉💥आप की कविता, आत्म कथा को अपने 95500 पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे l 


iiii धन्यवाद iiii


🌷🌷💐💐🌸🌹🌻


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से