ब्रेकिंग::-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने रक्षा मंत्री का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया स्वागत::==पढें विस्तार से खबर

 


👉: आज लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर देश के यशस्वी रक्षा मंत्री मा0 श्री राजनाथ सिंह जी के आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया !


मा0 रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ लखनऊ में नवनिर्मित लाल कुआं फ्लाईओवर एवं किसान पथ टेढ़ी पुलिया के निर्माणाधीन कार्यो का स्थलीय निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

:👉 प्रतापगढ़ में मां प्रताप वासनी शीतला धाम का दर्शन एवं पूजन करने के पश्चात मन की गंगा सरोवर का लोकार्पण किया l


:👉 माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देव दीपावली के पावन पर्व पर वाराणसी को दी सौगात, वाराणसी-प्रयागराज (NH-19) के 6-लेन  चौड़ीकरण किये जाने की परियोजना का उद्घाटन किया। जिसकी कुल लागत 2447 करोड़ रुपए एवं 73 किलोमीटर लंबाई है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को विश्व की सर्वोत्तम नगरों की श्रेणी में लाने के लिए संकल्पबद्ध है।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से