ब्रेकिंग:--👉👉विश्व का सबसे बड़ा मास्क तैयार करने की शुरुआत भारत में::==पढें विस्तार से खबर

 

लखनऊ, 7 दिसम्बर: 2020


फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी (सीएमएस के पूर्व छात्र) ने विश्व का सबसे बड़ा मास्क तैयार करने की आज पहल वेव मॉल, गोमती नगर, लखनऊ में  की ! 

इस अवसर पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ! 


यह पहल कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने के लिए की गई है।

विश्व का सबसे बड़ा मास्क बनाने के लिए मनीष त्रिपाठी देश भर से 100 वर्ग मीटर कपड़ा इकट्ठा करेंगे। इसके लिए 10 राज्यों में 10 हजार किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। 

अंत में इन सभी कपड़ों को मिलाकर विश्व के सबसे बड़े मास्क का निर्माण किया जाएगा जिसे बाद में नई दिल्ली पहुंचने पर इंडिया गेट से प्रदर्शित किया जाएगा ।









Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से