ब्रेकिंग::--👉👉उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मकर संक्रांति के पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को दी बधाई:::==


*नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 13 चालू कार्यों हेतु रू0 65 करोड़ 67 लाख 22 हजार की धनराशि की गयी स्वीकृत*

लखनऊ, दिनांक 13 जनवरी 2020

उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 13 ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख/अन्य लिजा मार्ग के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों हेतु रू0 65 करोड़ 67 लाख 22 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभागद्वारा जारी कर दिया गया है।

इन 13 कार्यों में जनपद महराजगंज में 02 तथा आगरा, कौशाम्बी, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, मेरठ, रामपुर व बिजनौर में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग परियोजनाओं पर ही मानक एवं विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जाय तथा निर्माणाधीन मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा कर समयान्तर्गत पूर्ण करने एवं समीक्षा रिपोर्ट नियमित रूप से शासन को उपलब्ध कराया जाय।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पूर्व मे ही निर्देश दिये गये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जा रहा है l

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मकर संक्रांति और खिचड़ी  के पावन त्योहार  पर देश व  प्रदेशवासियों को बधाई व मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 

अपने शुभकामना संदेश में  श्री मौर्य ने कहा है कि देश के विभिन्न भागों में मकर संक्रांति  का त्यौहार  अनेक तरह से मनाया जाता है। यह त्यौहार हमारी गौरवशाली  संस्कृति व  एकता का प्रतीक है। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे की भावना और राष्ट्रीय एकता की कड़ी को मजबूत  करने का एक संदेश देता है और हमें अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप  त्योहार को  मनाना है ।

उन्होने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है  कि कोरोना के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  सभी लोग  सद्भाव के साथ त्यौहार मनाए। 



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से