:ब्रेकिंग:--👉👉रोटरी क्लब व इनरव्हील संस्था द्वारा राजकीय हाई स्कूल मस्तेमऊ में भाषण, निबंध लेखन कविता पाठ, पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया::==पढें विस्तार से खबर
लखनऊ 06 फ़रवरी .2021
लखनऊ रोटरी क्लब व इनरव्हील संस्था द्वारा राजकीय हाई स्कूल मस्तेमऊ में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान शैक्षिक सत्र में आयोजित की गई विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताओं तथा भाषण प्रतियोगिता निबंध लेखन कविता पाठ पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता जिन्हें विभिन्न विषयों एवं अखबारों के अंतर्गत आयोजित किया गया विद्यालय एवं *रोटरी क्लब व इनरव्हील संस्था के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कार से **सम्मानित तथा उत्साहवर्धन किया गया|इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य* श्रीमती रश्मि पांडे शिक्षक व रोटरी क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती रीता मित्तल ..अध्यक्ष श्री राजेश वैश्य *सचिव श्रीमती अलका यादव ...संयुक्त सचिव श्री अशोक वैश्य एवं इनरव्हील संस्था की सचिव श्रीमती ममता वैश्य उपस्थित रहे|
इस अवसर पर रोटरी क्लब व इनरव्हील संस्था द्वारा विद्यार्थियों को मास्क, सैनिटाइजर,तथा चॉकलेट आदि भी वितरित किए गए सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के बनाए गए विज्ञान विषय के मॉडल, रंगोली, कलश एवं देव आदि की अत्यंत प्रशंसा की गई|
इस अवसर पर इस अवसर पर सर्वाधिक पुरस्कारों से सम्मानित छात्रा कु० मुस्कान ने सभी का ध्यान अपनी प्रतिभा से आकर्षित किया| संस्थाओं के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में प्रयासरत विद्यालय की प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व व निर्देशन की सराहना की|