ब्रेकिंग:::---👉👉वैक्सीन के संबंध में फैलायी जा रही अफवाहों से बचें 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड टीकाकरण करायें::==श्रीमती आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने की धर्माचार्यों व धर्मगुरूओं के साथ वर्चुअल बैठक 


 लखनऊः 13 अप्रैल, 2021  

      उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से धर्माचार्यों एवं धर्मगरूओं के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोनो की पहली लहर में सबका सहकार मिला और सबने मिलकर काम किया, जिससे हम मानवता की रक्षा कर सके। सभी ने अपना-अपना दायित्व निभाया।

 राज्यपाल ने कहा कि अब ये दूसरी लहर अधिक खतरनाक है, संक्रमण तेज है, कम समय में काफी केस आ गये हैं तथा रोकथाम एवं उपचार हेतु सभी तरह के उपाय हो रहे हैं। सभी धर्मगुरूओं ने जो कोविड नियंत्रण के उपायों को अमल में लाये हैं यह सराहनीय है आप सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

राज्यपाल ने जनसामान्य से अपील की कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों का कड़ाई से सभी पालन करें। मास्क लगाने के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाएं रखें। उन्होंने धर्माचार्यों से अपील की कि 45 वर्ष तथा उससे ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा वैक्सीन के संबंध में फैलायी जा रही अफवाहों से बचे। उन्होंने धर्माचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी साथ मिलकर कोरोना को हराएंगे।

इस अवसर पर वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना, मथुरा से धर्मगुरू राम कमल दास वेदान्ती जी, लखनऊ से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी जी व मौलाना कल्बे जव्वाद तथा बौद्ध धर्म के भन्ते जी, कानपुर से ज्ञानी गुरूचरण जी, आगरा से बादल जी, अयोध्या से महन्त कमल नयनदास जी सहित अन्य जिलों से भी धर्मगुरूओं तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद व अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने भाग लिया l

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से