:खास खबर में देखे:--👉👉*नमन है ऐसे एस.पी. साहब के माता व पिता को *::===पढ़ें विस्तार खबर


हाथरस (उ.प्र.) के पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल सदैव सादगी से भरे दिखते हैं।

 युवा आईपीएस विनीत जायसवाल ग्रेटर नोएडा, नोएडा और बिजनौर में पोस्टिंग के बाद हाथरस जिला पुलिस प्रमुख के रूप में  उनकी पोस्टिंग उन दिनों हुई थी, जिन दिनों हाथरस सुर्खियों में चल रहा था। युवा आईपीएस विनीत किसी न किसी वजह से सदा सुर्खियों में रहते हैं। वह कहते है कि सबसे बड़ी इंसानियत है, पद प्रतिष्ठा सब बाद में। 

ऐसे महान अधिकारी कहीं दूसरी जगह से अच्छाई लेकर नहीं आते, बल्कि वह उन्हें उनके मां-बाप से मिलती है। इसीलिए कहा गया है कि समाज, देश या युग को बदलना है तो बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार भर दो, ऊंचे आदर्श स्थापित कर दो।

जिस वक्त कप्तान साहब के पास एक बुजुर्ग बाबाजी अपनी फरियाद लेकर आये तो वह उनके पास ही जाकर जमीन में साथ बैठकर फरियाद सुनने लगे। "इंसानियत की कहानी तब देखने को मिली, जब खाकी ने बूढ़ी आंखों में भर आया पानी अपने हाथ से पोंछा। और, उनकी फरियाद सुनकर उसका तत्काल निदान किया। 

वर्दीवाला समूह को साधुवाद जिनसे यह स्टोरी हमें मिली। युवा आईपीएस विनीत जायसवाल को भाग्योदय फाउंडेशन का दिल की गहराइयों से सैल्यूट। 

हमें याद आया कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय की सेवा के दौरान निकट संपर्क में आये उत्तराखण्ड काडर के Young IAS & IPS ऑफिसर्स को हम ऐसा ही कुछ करने की प्रेरणाएं दिया करते थे। बाद वे बड़े सफल DM व SP सिद्ध हुये।

राम महेश मिश्र

भाग्योदय फाउंडेशन

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से