खास खबर मे आज पर्यावरण विशेष::--👉👉यदि जीवन बचाना है तो पर्यावरण को सुरक्षित रखे::=एडवोकेट राजा


अगर हमारे बीच हरियाली नहीं होगी और चिड़ियों की आवाजें खत्म हो जायेगी तो दुनिया कैसी लगेगी। नौजवानों से पर्यावरण का संरक्षण और बचाने की अपील नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने की 

लखनऊ :5 जून 2021 विश्व 

पर्यावरण दिवस 

 नौजवानों से पर्यावरण का संरक्षण और बचाने की अपील नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकैट ने की । उन्होंने आगे कहा की पहले तो इंसान ने अपने ही हाथों पर्यावरण को दूषित किया और अब परेशानी झेल रहा है।

 हवा, पानी और मिट्टी सब प्रदूषित हो चुकी है। जिस वजह कर नई नई बीमारियां हो रही है। इन खयालात का इजहार सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रॉयल फेमिली के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने किया। 

उन्होंने आगे कहा की तरक्की के इस दौर में पर्यावरण की एहमियत को हमलोग भूल गए हैं इसलिए पेड़ पौधे गायब हो रहे हैं और इसकी जगह पत्थर और ईट की बड़ी बड़ी इमारतें तामीर हो गई है। यह सच है की आज के दौर में मुल्क का नौजवान तबका और नई नस्ल अगर चाहे तो पर्यावरण को बचाने में बहुत एहम रोल अदा कर सकता है। 

जमीन को फिर से हरा भरा बना सकता है। अगर आज के नौजवान बच्चे पेड़ पौधे लगाने की ठान लें तो ज़मीन फिर से हरी भरी हो सकती है। 

आज के इस मशीनरी दौर में इंसान पर्यावरण को पाकीजा और साफ सुथरा रखना जैसे भूल गया है और इस वजह कर पर्यावरण में गंदगी रोज बरोज़ बढ़ती जा रही है। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा ने आगे कहा की यह सभी जानते हैं की हमारे आस पास हरा भरा माहौल जिंदगी को ताजगी और तंदुरुस्ती बखस्ती है।

 जब वही नही होंगे तब हम कैसे होंगे। अगर हमारे बीच हरियाली नहीं होगी और चिड़ियों की आवाजें खत्म हो जायेगी तो दुनिया कैसी लगेगी।

विश्व महामारी कोरोना मे सबसे ज्यादा मोते oxigan की कमी से हुई जो हमे पेड़ पौधे से ही मिलती है हमे खुद तथा आने वालीं पीढी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे को लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए l


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से