खास खबर::--👉👉पार्षद/सदस्य एल डी ए बोर्ड लखनऊ राम कृष्ण यादव ने सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वैक्सीन अवश्य लगवाए::==पढें विस्तार से

*मै अपने सभी सम्मानित      क्षेत्रवासियों से व्यक्तिगत निवेदन व अनुरोध कर रहा हूँ कि आप लोग वैक्सीन अवश्य लगवाने का कष्ट करें*

*कोरोना को हराने का इससे अच्छा विकल्प व इलाज कोई और नहीं है*।

*सभी धर्म गुरू व राजनैतिक दलों के नेता भी वैक्सीन लगवाने के लिए सभी लोगों से अपील कर रहें है।सभी सामाजिक संगठन ,स्वयं सेवी संस्थाएँ भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं*।

*अपने लखनऊ में ही दस लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हरानें में अपनी ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई है।निरन्तर ज़िम्मेदार नागरिक वैक्सीन लगवा रहें हैं।वैक्सीन को लेकर अपने मन में कोई भी भ्रान्ति ना पालें*।

*आप सभी के आशीर्वाद से व मेरे अथक प्रयासों से अपने वार्ड में ही पैंतालीस साल के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने का निःशुल्क शिविर चल रहा है*

*आप में जिनकी आयु पैंतालीस साल के ऊपर है और टीकाकरण अभी तक नहीं हो पाया है कृपया इस शिविर का लाभ लेकर अपना टीकाकरण अवश्य कराने की कृपा करें*।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वारी निकट शंकर गोमती नगर लखनऊ चौराहा सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक*

  आपका जनसेवक 

 *राम कृष्ण यादव*

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से