:ब्रेकिंग:--👉👉राज्यपाल से मिले जैव चिकित्सा अनुसंधान के निदेशक, ईद-उल-अजहा पर राज्यपाल की बधाई::==पढें विस्तार से

लखनऊ: 20 जुलाई, 2021

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, लखनऊ के निदेशक डॉ0 आलोक धावन ने शिष्टाचार भेंट की और संस्थान द्वारा किये जा रहे नवीनतम शोध कार्यों से संबंधित एक विवरणिका दी। 

राज्यपाल जी ने अनुसंधान केन्द्र द्वारा टी0बी0, लिवर तथा हड्डियों की जांच के साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न अनेक बीमारियों पर किये जा रहे शोध कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र द्वारा चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में जो अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है, उसका लाभ गम्भीर रोग से ग्रस्त गरीब लोगों को मिल ने लगेगा l

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।

श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी को खुशियाँ बांटने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व सभी लोग कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड बचाव के नियमों का पालन करते हुए ही मनाएं।
------

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से