ब्रेकिंग::::👉👉आईआरटीएसए सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ द्वारा मनाया गया अभियंता दिवस

 

आईआरटीएसए द्वारा आयोजित "अभियंता दिवस" सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ के कमेटी हॉल,  में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक कुमार खरे जी मुख्य कारखाना प्रबंधक, आलमबाग ने शिरकत किया ।तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनूप बाजपेई जी, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आईआरटीएसए, श्री पीके शुक्ला जी, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष/ जोनल अध्यक्ष, आईआरटीएसए श्री अखिलेश विश्वकर्मा जी, जोनल महामंत्री, आईआरटीएसए, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, श्री अनुराग मिश्रा जी ,श्री राजेश कुमार जी, श्री प्रशांत कुमार राय जी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री मनोज कुमार यादव जी, (डब्ल्यूएम) श्री कपिल देव जी (ए डब्ल्यू ई) श्री रविंद्र कुमार जी (एसीएमटी) श्री संजीव कुमार मिश्रा जी, शाखा मंत्री, तथा मंच का सफल संचालन श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा जी ने  किया। श्री सतीश चंद्र पांडे जी ने क्विज प्रतियोगिता बहुत ही सफल तरीके से कराया, टेक्निकल क्विज प्रतियोगिता श्री अनुराग मिश्रा जी  एवं श्री विवेक कुमार खरे सर के सहयोग से बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा इंजीनियर यशार्थ श्रीवास्तव जी के बनाए सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जीवनी एवं उनके कार्यों पर तथा कारखाने के कार्यों पर आधारित बहुत ही आकर्षक प्रोजेक्टर द्वारा प्रस्तुति दिखाई गई, जिसका अधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया ।

कार्यक्रम के आरंभ में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि किया गया जिसमें सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा सभी अधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

 श्री पीके शुक्ला जी ने अपने संबोधन में आईआरटीएसए की उपलब्धियों तथा किए गए कार्यों के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि यही एक संगठन है जो इंजीनियरों के हकों को दिला सकता है ।

श्री विवेक कुमार खरे सीडब्ल्यूएम सर ने इंजीनियरों  के वास्तविक कार्य के बारे में विस्तार से बताया तथा रेलवे को मिलने वाली चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि सभी इंजीनियर मिलकर रेल को उन्नत के पथ पर आगे लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।

श्री अनुराग मिश्रा जी ने कारखाने में हो रहे कार्यों में इंजीनियरों का प्रमुख योगदान है तथा इनके ही सूझबूझ से रेल डिब्बे के उत्पादन एवं गुणवत्ता में सुधार संभव है ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक एआईआरएफ/ एनआरएमयू के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा जी का ऑनलाइन मोबाइल द्वारा संबोधन रहा उन्होंने सभी इंजीनियरों को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दिया तथा उन्होंने कहा कि इंजीनियरों का लंबित मांगों को रेलवे बोर्ड से हल करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

  श्री अनूप बाजपेई जी ने बहुत ही विस्तार से आईआरटीएसए का योगदान ,इंजीनियरों की रेलवे में महती भूमिका महामंत्री जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया तथा कहा कि सभी इंजीनियर आईआरटीएसए के साथ जुड़े एवं संगठन को मजबूत बनाएं ।

आईआरटीएसए के कोषाध्यक्ष इंजीनियर राहुल तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया एवं पूरा कार्यक्रम को आयोजन में सफल सहयोग किया एवं कार्यक्रम का प्रबंधन अपने ऊपर लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अंत में आईआरटीएसए के जोनल महामंत्री श्री अखिलेश विश्वकर्मा जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया तथा उम्मीद जताया कि आप आगे भी ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ई अरुण कुमार चोपड़ा ,ई सोमनाथ, इंजीनियर राहुल तिवारी, इंजीनियर विष्णु प्रकाश मिश्रा, इंजीनियर एसके लाल, इंजीनियर संतोष दिक्षित, इंजीनियर टीसी उपाध्याय, इंजीनियर बीएस दिवेदी, इंजीनियर मुकेश कुमार तिवारी, इंजीनियर आर जी बंसल, इंजीनियर अनिल सैनी इंजीनियर विवेक पांडे, इंजीनियर यशार्थ श्रीवास्तव, इंजीनियर वन लता मरांडी, इंजीनियर सूर्यमणि मिश्रा, सौरव गुप्ता, इंजीनियर सौरभ गुप्ता, इंजीनियर नवनीत मालवीय, इंजीनियर शंकरलाल गौतम, ईजीनियर आनंद प्रताप, इंजीनियर विजय प्रकाश श्रीवास्तव इंजीनियर अकुर मिश्रा, एवं इंजीनियर महेश कुमार, इंजीनियर आर के मिश्रा ,इंजीनियर समीर तिवारी ,ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से