आरेडिका में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन::--पढ़े विस्तार से खबर

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में राजभाषा क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार हेतु देशभक्ति कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24.01.2023 को सरस्वती प्रेक्षाग्रह, आरेडिका में आयोजित किया गया

इस आयोजन के पूर्व प्रगति पत्रिका, प्रतिविम्ब पत्र, सुविचार पत्र, राजभाषा क्रियान्वयन हेतु सामग्री का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया।

इसमें सर्व श्री वाई. पी. सिंह, श्री डा0 विनय भदौरिया, श्री सुनील सरगम, श्री शिवतोष संघर्षी, सुश्री सानिया सिंह, श्री अमित अनपढ़ आदि कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। रेल कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आनंद उठाया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक महोदय श्री शमशेर सिंह कलसी द्वारा की गई। जिसमें प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री एन. डी. राव, वरिष्ठ उप मुख्य महाप्रबंधक श्री एम. के. अग्रवाल, मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एस. के. सैनी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री संजय निगम ने भव्य देशभक्ति कवि सम्मेलन के दौरान लोगों के द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से