ब्रेकिंग ::-👉डबल स्वर्ण पदक विजेता श्रीयशी विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया::--पढ़े विस्तार से खबर

अखिल भारतीय पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित बसंत उत्सव, स्नेह मिलन, प्रीतिभोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन समुदायिक  केंद्र,  आलमबाग में धूमधाम से आयोजित किया गया । 


जिसकी अध्यक्षता श्री उमाशंकर शर्मा जी ने किया एवं मुख्य अतिथि माननीय श्री शिव गोपाल मिश्रा जी थे विशेष अतिथि श्री प्रभुनाथ राय जी थे इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाटी चोखा का भोज था जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने तथा पूर्वांचल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया सम्मान समारोह में श्रीयशी विश्वकर्मा को मुंबई में *नेशनल बैटल डांस चैंपियनशिप 2022-23* में डबल गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में माननीय श्री शिव गोपाल मिश्रा जी एआईआरएफ/ एनआरएमयू के महामंत्री तथा NRMU के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा सिंह जी ने मोमेंटो, माला,प्रमाण पत्र से   सम्मानित किया।  

श्रीयशी ने बताया की मेरे पिता जी श्री अखिलेश विश्वकर्मा रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं मेरे गुरु श्रीमती अनीता चटर्जी से भरतनाट्यम की शिक्षा ग्रहण कर रही हूं यूपी बैटल स्पोर्ट्सडांस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री केवी पंत, सचिव कमल जोशी एवं सदन यादव जी के मार्गदर्शन में मैं आगे बढ़ रही हूं। श्रीयशी ने बताया कि मैं सिटी मांटेसरी स्कूल, आरडीएसओ, लखनऊ की सातवीं क्लास की छात्रा हूं मुझे बचपन से ही नृत्य करने की अभिलाषा रही है श्रीयशी विभिन्न  सरकारी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में नृत्य कर चुकी है तथा उनको पुरस्कृत किया गया है।

श्रीयशी यूपी बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन की तरफ से यूपी की प्रतिनिधित्व कर रही थी, मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 14  राज्यों से प्रतिभागी भाग लेने आए थे जिसमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु से सीधे टक्कर हुआ जिसमें कड़ी प्रतियोगिता के बाद श्रीयसी ने यूपी का झंडे का परचम लहराया एवं दो गोल्ड  श्रीयशी  ने जीता ।उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया ।कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जी ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया एवं उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से