Posts

Showing posts with the label प्रादेशिक

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर सन्त रविदास मन्दिर, कृष्णा नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की::==पढे विस्तार से खबर

Image
  सन्त रविदास जयन्ती और माघी पूर्णिमा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं मुख्यमंत्री ने सन्त रविदास मन्दिर के सौन्दर्यीकरण की योजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा 645 वर्ष पूर्व महान सन्त रविदास जी का प्राकट्य हुआ था, जिन्होंने काशी की धरती पर जन्म लेकर भारत के सनातन धर्म की परम्परा को नयी ऊँचाइयां दीं: मुख्यमंत्री सन्त रविदास जी का जीवन चरित्र हम सबको प्रेरणा प्रदान कर्ता प्रदेश सरकार द्वारा सन्त रविदास जी की काशी स्थित जन्मस्थली का सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा, भारतीय मनीषा ने धर्म को कर्तव्य माना, जिसकी जीती जागती प्रतिमूर्ति सन्त रविदास जी हैं सन्त रविदास जी ने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, यदि हम अन्तःकरण से शुद्ध हैं, तो साधना का प्रतिफल भी उसी रूप में प्राप्त होता है, सन्त रविदास जी ने जीवनपर्यन्त पाखण्डों का सामना करते हुए सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया लखनऊ: 27 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर सन्त रविदास मन्दिर, कृष्णा नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को सन

ब्रेकिंग::--👉उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आतंकवादियों से संघर्ष करते हुए शहीद सैनिक गणेश यादव के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक:==पढें विस्तार से खबर

Image
*जनपद बरेली में हाफिजगंज सेंथल जादोपुर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रू0 01 करोड़ की धनराशि की गयी अवमुक्त* लखनऊः 27 फरवरी 2021 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने लेह में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में वीर सैनिक उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के चकरा गांव निवासी गणेश यादव के वीरगति प्राप्त होने पर शोक व्यक्त किया है । उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।   उन्होंने कहा है कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और शहीद परिवार  को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने शहीद  के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए कहा है कि शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा । गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के चकरा गांव निवासी गणेश यादव का 2002 में सेना के 285 मीडियम रेजिमेंट आर्मी कोर में भर्ती हुए थे ।इस समय उनकी  तैनाती लेह मे थी। शहीद के परिवार में उनकी बूढ़े पिता, पत्नी ,पुत्री (आसमा )पुत्र (आकाश) व छोटा भाई राजेश है। लखनऊ, दिनांक 27 फरवरी 2021 उ0

:ब्रेकिंग:--👉अवैध खनन पर योगी सरकार सख्त 33 जनपदों में सचल जांच दलों का किया गया गठन*::==पढें विस्तार से खबर

Image
*अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं करापवंचन रोके जाने हेतु 33 जनपदों में सचल जांच दलों का किया गया गठन* -डाॅ0 रोशन जैकब लखनऊ, 26 फरवरी 2021 सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब के निर्देश पर अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं करापवंचन रोके जाने के उद्देश्य से 33 जनपदों में चिन्हित रूटों पर सचल जांच दलों का गठन किया गया है।  निदेशक, भुतत्व एवं खनिकर्म विभाग डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि जनपद हमीरपुर में 07, प्रयागराज, झांसी, बांदा, फतेहपुर, मीरजापुर व महोबा में 03-03 सचल दलों, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, रामपुर, आगरा, सोनभद्र, जालौन व चित्रकूट में 02-02 तथा बरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, गाजीपुर, बलियां, आजमगढ, कुशीनगर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बाराबंकी, बस्ती, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव व ललितपुर में 01-01 सचल जांच दल का गठन किया गया है । डाॅ जैकब ने बताया खनिज वाहनों की जांच हेतु जनपदों को आर0एफ0आई0डी0, हैण्डहेल्ड रीडर मशीन के अलावा सचल दल के उपयोगार्थ आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं जैसे लैपटाॅप, इण्टरनेट, कैमरा, प्रिन्टर, पावर बैकअप, साॅफ्टवेयर इत्यादि की व्

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने विधान सभा में प्रस्तुत वर्ष 2021-22 के बजट के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की::==पढें विस्तार से खबर

Image
  एक नया आगाज़ 2021-22  वर्ष 2021-22 का बजट एक लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख व सर्व समावेशी बजट, यह ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की उत्कृष्ट लोकतांत्रिक भावना से परिपूर्ण: मुख्यमंत्री यह बजट राज्य को नयी आशा, नयी ऊर्जा देने के साथ ही, प्रदेश की नयी सम्भावनाओं को उड़ान देने का माध्यम बनेगा इस बजट में हर घर को नल, बिजली, हर गांव में सड़क की व्यवस्था और उसे डिजिटल बनाने तथा हर खेत को पानी एवं हर हाथ को काम देने का संकल्प निहित, प्रस्तुत बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं तथा समाज के प्रत्येक तबके का प्रतिनिधित्व करने वाला, यह आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की भावना के अनुरूप रोजगार की व्यवस्था, सभी वर्गाें के उत्थान का इरादा, वंचितों, शोषितों एवं युवाओं के सुन्दर भविष्य की रूपरेखा और प्रदेश के नवनिर्माण की संरचना इस बजट में निहित, उ0प्र0 पेपरलेस बजट प्रस्तुत करने वाला देश का पहला राज्य, आज प्रदेश में पहली बार ई-कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई, वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट का आकार 05 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रु0 वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट का केन्द्र बिन्दु प्रदेश के समग्र एवं समावेशी विकास द्

ब्रेकिंग::--👉👉सिंचाई विभाग द्वारा मिशन मोड में कार्य करते हुए 100 दिन के अन्दर सभी 25,050 पुल/पुलियों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्य को मानक गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण किया जाए:::==मुख्यमंत्री

Image
21,542 पुल/पुलियों का जीर्णाेद्धार तथा 3,508 पुल/पुलियों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, राज्य सरकार द्वारा आमजन व किसानों के हित में नहरों पर निर्मित पुल व पुलिया के जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण कराया जा रहा अगले चरण में सिंचाई विभाग द्वारा आवश्यकता व उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए नहर की पटरियों को चिन्हित कर आवागमन के लिए तैयार किया जाए,  राज्य सरकार द्वारा सरयू नहर परियोजना, मध्य गंगा नहर परियोजना,  सहित विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराया जा रहा अन्तर्विभागीय समन्वय से किसानों को सिंचाई की नई, पद्धतियों को अपनाने के लिये जागरूक और प्रेरित किया जाए, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, आगरा,जालौन, रामपुर, मथुरा, बलिया आदि जनपदों के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जनप्रतिनिधिगण ने पुल/पुलियों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण, अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की, जनप्रतिनिधिगण पुल/पुलियों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्यों का, निरीक्षण कर गुणवत्तापरक एवं समय सीमा में पूर्ण कराने में सहयोग करें, राज्य के 70 जनपदों में नहरो

:ब्रेकिंग:--👉👉प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की:::==राज्यपाल

Image
राज्यपाल ने विधान मण्डल के दोनों सदनों के समवेत अधिवेशन को सम्बोधित किया कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए वर्तमान में वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा  कोरोना संकट के पश्चात प्रदेश नयी ऊर्जा के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ने को तैयार प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ कर जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना मेरी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता: राज्यपालपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से पूरा हो रहा कानपुर व आगरा मेट्रो रेल परियोजनाओं के प्राथमिक सेक्शन का ट्रायल रन 30 नवम्बर, 2021 तक लक्षित प्रदेश के लगभग 13 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को लगभग 42 हजार करोड़ रु0 का ऋण वितरण कराकर 27 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किये गये,  प्रदेश को प्रमुख निर्यातक राज्य बनाने के उद्देश्य से निर्यात नीति-2020-25 प्रत्यापित,  कोविड-19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के बावजूद रबी विपणन वर्ष 2020-21 में प्रदेश के 6.63 लाख किसानों से 35.76 लाख मी0 टन  गेहूं क्रय करते हुए 6,885.16 करोड़ रु0 का भुगतान किया गया अब तक लगभग 01 लाख 23 हजार करोड़ रु0 का गन्ना मूल

:ब्रेकिंग:--👉👉मा0 कैबिनेट मंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह‘ द्वारा आज लोक भवन में विभाग की 4 वर्ष की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
  1- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण-  A. योजनान्तर्गत सभी बेघर परिवारों एवं कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2022 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य। B. वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक भारत सरकार द्वारा प्रदेश को 14.61 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया जिसके सापेक्ष 15 फरवरी, 2021 तक 14.34 लाख आवास पूर्ण, शेष आवास निर्माणाधीन है। C. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की स्थायी पात्रता सूची संतृप्त। D . सेक सर्वेक्षण-2011 से छूटे हुए 49.54 लाख पात्र परिवारों का विवरण आवास प्लस पर अपलोड। E. वर्ष 2020-21 में आवास प्लस से भारत सरकार द्वारा प्रदेश को 7.32 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष अबतक 7.17 लाख आवासों की स्वीकृति करते हुए 6.84 लाख लाभार्थियों को प्रथम एवं 1.60 लाख लाभार्थियों को द्वितीय किश्त निर्गत। शेष आवासों के स्वीकृति की कार्यवाही प्रचलन में है। F. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को मा0 प्रधानमंत्री जी के करकमलों द्वारा 20 जनवरी, 2021 को प्रदेश के 6.10 लाख लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किश्त की धनराश