Posts

Showing posts with the label प्रादेशिक

खास खबर::--👉👉मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने के आदेश::==पढें विस्तार से

Image
*कोविड नियंत्रण के संबंध में टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश* ● उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का असर कम हुआ है। सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। आज कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9806 रह गई है, जो कि 31 मार्च के पूर्व की स्थिति के समान है। दैनिक पॉजिटिविटी दर मात्र 0.2% है, जबकि रिकवरी दर बेहतर होकर 98.1% हो गया है। विगत 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 524 नए केस आए हैं। इसी अवधि में 1,757 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक कुल 16 लाख 70 हजार लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। ● ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति को अपनाने के संतोषप्रद परिणाम मिले हैं। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्ट करने वाला राज्य है। बीते 24 घंटों में 02 लाख 74 हजार 811 टेस्ट हुए।  अब तक यहां 05 करोड़ 30 लाख 55 हजार 495 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है। एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति लागू रखी जाए। दैनिक टेस्ट की संख्या और बढ़ाये जाने की जरूरत है। ● प्रदेश में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। बीते 24 घंटे में 04 लाख 61 हजार 412 लोगों ने वैक्सीन कवर प्राप्त किया है। प्रदेश में अब तक 02 कर...

:एटा ब्रेकिंग:--👉पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की मंडी समिति पर बनी दुकानों को ध्वस्त करने पहुँचा जिला प्रशासन*

Image
* पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की दुकानों को ध्वस्त करने पहुँचा एटा जिला प्रशासन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की मंडी समिति पर बनी है दुकाने* ◾बुलडोजर से ध्वस्त कराने पहुँचा कई एसडीएम और कई थानों की फ़ोर्स लेकर की एटा जिला प्रशासन ने कार्यवाही* एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा, एसडीएम सदर अबुल कलाम, एसडीएम ओपी वर्मा और एडिशनल एसपी ओपी सिंह व चारों सर्किल के सीओ और कई थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुंचे अधिकारी जनता के भारी दबाव के बाद भी की तोड़ फोड़ i जुगेंद्र सिंह ने कहा एटा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनकी पत्नी रेखा यादव अध्यक्ष पद के लिए दावेदार है।  विरोधी चुनाव को लेकर अनैतिक दवाब बना रहे हैं। मामले में सिविल कोर्ट द्वारा यथास्थिति बनाए रखने का आदेश है i इसके बावजूद भी न्यायालय के आदेश का किया जा रहा है उल्लंघन। कई बार अधिकारियो को आदेश की कॉपी रिसीव कराने की कोशिश की गई पर उन्होंने लेने से मना कर दिया i एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि इस कार्यवाहियों के खिलाफ़ उच्च न्यायालय और सिविल कोर्ट मे जायेगे l उधर जिला प्रशासन का कहना है कि विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराएअव...

खास खबर में 👉👉*UP में थमे कोरोना के कदम*सरकार ने 9 जून से पूरे उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू समाप्त किया::==पढें विस्तार से आदेश

Image
*योगी माडल : टेस्ट बढे, केस फिर भी कम**अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर*सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक रहेगा नाईट कर्फ्यू सभी जिलों में 600 से कम हुए सक्रिय केस 24 घंटे में सिर्फ 797 केस आए, अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 14000, आज टेस्ट 2.85 लाख पाजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी रिकवरी रेट 97.9 फीसदी 25 करोड़ की आबादी के बाद भी यूपी में जितने एक्टिव केस बचे हैं उतना कई राज्यों में नए केस आ रहे हैं  * कोविड नियंत्रण के संबंध में टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश* ● लगातार प्रयासों से प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। आज प्रदेश में कोई भी ऐसा जनपद नहीं है, जहां 600 से अधिक एक्टिव कोविड केस हों। ऐसे में सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जा रही है। पूरे प्रदेश में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक बाजार खुलेंगे। आवागमन अन्य गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो सकेंगी। रात्रिकालीन बंदी और साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था सभी जगह एक समान रूप से लागू होगी। ● उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की तीव्रता अब मंद हो चली है।पॉजिटिविटी दर मात्र 0.2% र...

ब्रेकिंग::--👉👉मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर जनपद को छोड़ कर पूरे उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू हटा::==पढें विस्तार से

Image
कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश* ● कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। हमारे 36  जिलों में सिंगल डिजिट में केस आये हैं। कुल एक्टिव केस घटकर 17,900 रह गए हैं।  10,141 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। हमें यह समझना होगा कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।  ● बीते 24 घंटे में एक ओर जहां 03 लाख 10 हजार सैम्पल टेस्ट हुए वहीं मात्र 1,165 नए पॉजिटिव केस आये। बीते 24 घण्टे में पॉजिटिविटी दर 0.4 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 96.7% हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 13 लाख से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं।  ● संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को और बेहतर करने की जरूरत है। हर एक पॉजिटिव केस की पुष्टि पर उसके संपर्क में आये न्यूनतम 15 लोगों तक ट्रेसिंग-ट्रेस्टिंग कराई जाए। ● कोरोना के कम होते संक्रमण दर के दृष्टिगत जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 एक्टिव केस का...

खास खबर::--👉👉उत्तर प्रदेश सचिवालय अपर निजी सचिव संघ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से वर्ष 2013 मे अपर निजी सचिवों के पद हेतु निकाले गए विज्ञापन की भर्ती को जल्द पूरा करने की मांग की::==पढें विस्तार से

Image
सचिवालय में अपर निजी सचिवों की बहुत कमी है और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मूक बना हुआ है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपर निजी सचिव के 176 पदों के लिए 2013 में विज्ञापन जारी हुआ था पर आज तक अंतिम चरण की परीक्षा नहीं हो पाई। वर्ष 2020 में लगभग 250 पदों का अधियाचन लोक सेवा आयोग भेजा गया था परन्तु आज तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जा सका। उत्तर प्रदेश सचिवालय अपर निजी सचिव संघ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से वर्ष 2013 मे अपर निजी सचिवों के पद हेतु निकाले गए विज्ञापन की भर्ती को जल्द पूरा करने की मांग की है l

खास खबर::--👉👉मुख्यमंत्री ने निःशुल्क कोविड टीकाकरण महाअभियान का शुभारम्भ किय::==पढें विस्तार से खबर

Image
महाअभियान के अन्तर्गत आज से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो गया प्रत्येक जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों  के टीकाकरण के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ स्थापित किये गये45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा कवर देने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम  विगत 16 जनवरी से युद्ध स्तर पर चल रहा: मुख्यमंत्रीप्रदेश मंे जून माह में 90 लाख से 01 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य18 से 44 वर्ष की उम्र के सभी युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रदेश मेें 2,100 से अधिक बूथ स्थापित किये गये, 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 3,000 से अधिक बूथ पूरे प्रदेश में संचालित हो रहे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 200 से अधिक अभिभावक स्पेशल बूथ’ स्थापित किये गये आगामी 15 जून के बाद स्ट्रीट वेण्डर, दूध-सब्जी बेचने वाले या जिनका आम जनमानस से सीधा सम्बन्ध और संवाद होता है, उन सभी लोगों को भी स्पेशल बूथ के माध्यम से वैक्सीनेट करने की तैयार...

योगी जी की केबिनेट के महत्त्व निर्णय 👉👉ब्रेकिंग ::--निर्वाचन कर्मियों की कोविड-19 की वजह से होने वाले संक्रमण व इसके फलस्वरूप होने वाली मृत्यु उपरांत सरकार से मिलने वालीअनुग्रह धनराशि को दोगुना किया गया::==पढ़े विस्तार से

Image
मंत्रिपरिषद द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कर्मियों को अनुग्रह धनराशि (Ex-gratia) का भुगतान किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग की संस्तुति के आधार पर शासन द्वाराकोविड-19 से मृत्यु की दशा में अनु ग्रह धनराशि को 15 लाख रु0 सेबढ़ाकर 30 लाख रु0 किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव मंजूर निर्वाचन ड्यूटी की तिथि से 30 दिन के अन्दर कोविड-19 से मृत्यु की दशा में अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया जाएगा लखनऊ: 31 मई, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद द्वारा पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कर्मियों को अनुग्रह धनराशि (Ex-gratia) का भुगतान किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है। सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 में लगे कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी पर मृत्यु व घायल होने की स्थिति में अनुग्रह धनराशि शासन के आदेश संख्या-785/33-3-2021-587/2021 दिनांक 06 अप्रैल, 2021 द्वारा निर्गत की गई है। शासन के आदेश संख्या-867/33-3-2021-587/2021 दिनांक 04 मई, 2021 द्वारा कोव...

ब्रेकिंग कोविड-19 मरीज़ों के लिए राहत भरी खबर :--👉👉*मोनोक्लोनल एंटीबाडी ट्रीटमेंट देने वाला मेदांता लखनऊ उत्तर प्रदेश का पहला हॉस्पिटल बना।*::==एक बार जरूर पढ़ें

Image
    कोविड-19 की मोनोक्लोनल एंटीबाडी ट्रीटमेंट लखनऊ के निवासी (नाम गुप्त) को आज सुबह दिया गया। डॉ रुचिता शर्मा ने लखनऊ निवासी मरीज को पहला कोविड ड्रग कॉकटेल ट्रीटमेंट दिया। मोनोक्लोनल एंटोबोडी ट्रीटमेंट लेने के बाद मरीज स्वस्थ है।  Regeneron नामक दवाई कोविड-19 मरीजों के लिए इक तरह की राम बाण दवाई साबित हुई है ,जिसके लगने के बाद मरीज़ के सिम्पटम और वायरल लोड में अच्छी कमी देकने को मिली है। Roche कंपनी की ये दवाई castrivimab और Imdevimab का कॉम्बिनेशन है।  यह दवाई कंवलसेन्ट प्लाज्मा थेरेपी से डिफरेंट है ,शोध से पता चला है की इस दवाई के प्रयोग से ८० % लोगों को हॉस्पिटल में कम दिन रहना पड़ा और deathrate भी कम हुआ इसके आलावा सिम्पटम्स में कमी देकने को मिली है ऐसा डॉ राकेश कपूर -मेडिकल डायरेक्टर मेदांता लखनऊ ने बताया।  मेदांता लखनऊ में मोनोक्लोनल एंटीबाडी का पैकेज उपलब्ध है ,अधिक जानकारी के लिए मेदांता लखनऊ के मेडिसिन डिपार्टमेंट से संपर्क करा जा सकता है।  *मेदांता लखनऊ में अब सभी OPD और सर्जरी विभाग सुचारु रूप से कोविद प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए शुरू हो गए है।...

ब्रेकिंग👉👉कासगंज के अमांपुर से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह का निधन::==देखे विस्तार से

Image
      एटा 👉👉: यूपी के कासगंज की अमापुर विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह लोधी का हृदय गति रुकने से निधन। एटा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विधायक देवेंद्र प्रताप लोधी को अपने घर अमापुर में ही  कुर्सी पर बैठे बैठे हार्ट अटैक हुआ। सीएमओ ने बताया कि मृत विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का मौत के बाद कराया गया कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है। --- कासगंज के अमापुर विधायक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के अचानक हृदयगति रूकने से हुए निधन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।   मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करपुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है   उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी जनपद कासगंज के अमांपुर  भाजपा विधायक श्री देवेंद्र सिंह जी के हृदय गति रुकने से निधन संदेश का जानकर दु:खी हैं । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा  है कि समाज सेवा ...

:ब्रेकिंग मध्य प्रदेश :--👉👉राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर मोर्चा ने जताया आभार::==पढें विस्तार से खबर

Image
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर मोर्चा ने जताया आभार। आयोग में दो महिला सदस्यों के  नियुक्ति का भी हो प्रावधान : कुशवाहा । भोपाल, पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा लगातार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में एक अध्यक्ष,तीन उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्यों के मनोनयन का विधान प्रावधानित कराने तथा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग की जाती रही है।   शासन ने मोर्चे के मांग पर विचार करते हुए आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करते हुए आयोग में एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों के मनोनयन का आदेश जारी कर अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को राहत दी है पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव राम विश्वास कुशवाहा ने प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के मंत्री माननीय श्री राम खेलावन पटेल जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।   श्री कुशवाहा ने शासन से अपील की है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मे नए प्रावधानों के अनुसार  आयोग गठित  किया जाए तथा आयोग में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देते हुए कम से कम...

ब्रेकिंग::--👉👉कोविड टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है, लगातार प्रयासों से ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन की स्थिति बन गई है::==योगी आदित्यनाथ

Image
*कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए दिशा-निर्देश*::==👉👉पढें विस्तार से  ▪️टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के मंत्र के अनुरूप कोरोना के खिलाफ हमारी रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है। एक ओर जहां प्रदेश में कोविड टेस्टिंग में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है, वहीं दैनिक केस में निरंतर कमी आती जा रही है और रिकवरी दर बेहतर होता जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 62,271 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। एक्टिव केस में यह कमी अच्छे संकेत देती है। 30 अप्रैल की पीक की स्थिति के सापेक्ष 26 दिन के भीतर मरीजों की संख्या मात्र 20 फीसदी रह गई है। प्रदेश के रिकवरी दर में हर दिन बेहतरी हो रही है। अब यह 95.1% तक पहुंच गया है। विगत 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3,371 केस सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 10,540 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।  ▪️कोविड टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में 03 लाख 58 हजार 273 टेस्ट किए गए हैं। इसमें 01 लाख 48 हजार सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए जिलों से भेजे गए हैं। एक दिन में इतने टेस्ट, करने वाला एकमात्र राज्य...

:खास खबर मे पढ़ें:--👉👉कोविड-19 शहर में कम हो रही और गांव में यह बीमारी तेज़ी से फैल रही है इस लिए गांव की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत::==एडवोकेट रजा

Image
लखनऊ :-24 मई 2021   कोविड-19 शहर में कम हो रही और गांव में यह बीमारी तेज़ी से फैल रही है इस लिए गांव की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरतइस वक्त गांव में करोना की घर घर जांच बेहद जरूरी है ।   सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चला कर एवम घर-घर जा कर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी जाए तथा कोविड-19 से बचाव के लिए बनाए गए नियमो का सख्ती से पालन कराया जाय जिससे लोगों में इस महामारी को फैलने रोका जा सके ।   चिकित्सकों और डॉक्टरों की टीम  घर घर जाकर  करोना की जांच करे और विशेष रूप से आर्टी पीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट आदि करे ताकि  लोगों का  सही  जांच इलाज ओर  दवा मिल सके। लोगों  को चाहिए की वो इस बीमारी से पूरी तरह  सतर्क  रहें।  मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और हाथों को बराबर धोते रहें हेल्दी खाना खाए भरपूर नीद ले व आराम करे ।  इस बीमारी से बचना है तो हर हाल में हमें  सतर्क और सावधान रहना होगा। सरकार द्वारा बताई गई बातों, नियमों का पालन करना होगा, इसी में सभी की भलाई है l

ब्रेकिंग::--👉👉 यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को आयोजित करने का निर्देश::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊ यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित  हो सकती है 👉 25 से 26 मई के बीच कराना होगा ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण, ग्राम पंचायतों के संगटित और निर्वाचित सदस्यों की बैठक को लेकर आदेश जारी  ग्राम पंचायत में प्रधान और कम से कम दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचित होना अनिवार्य जिलाधिकारी को ग्राम पंचायतों को संगटित कराने का आदेश  संगठित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को आयोजित करने का निर्दे श

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने पत्रकार बंधुओं को लगाई जा रही वैक्सीन की जानकारी ली, हाईकोर्ट के वैक्सीनेशन सेंटर का भी किया निरीक्षण, कोविड प्रबंधन टीम को दिशा-निर्देश दिये::==पढें विस्तार से खबर -

Image
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अचानक पहुंचे सूचना निदेशालय लखनऊ, पत्रकार बंधुओं को लगाए जा रहे टीकाकरण की जानकारी ली, व्यवस्था का जायजा लिया... साथ में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, निदेशक शिशिर, डीएम लखनऊ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे   योगी ने हाईकोर्ट के वैक्सीनेशन सेंटर का भी किया निरीक्षण-हाईकोर्ट को मिलेगा कोविड हॉस्पिटल-CM ने हाईकोर्ट में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का सीनियर जस्टिस ऋतुराज अवस्थी,AAG विनोद शाही,ACS सूचना नवनीत सहगल,CP DK ठाकुर , DM अभिषेक प्रकाश के साथ किया निरीक्षण !! CM योगी को AAG विनोद शाही ने खाली पड़ी हाईकोर्ट डिस्पेंसरी को कोविड हॉस्पिटल बनाने का सुझाव दिया ,CM योगी ने सहमति जताते हुये शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा,जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने आज ही प्रस्ताव भेजने हेतु मातहतों को आदेशित किया !! - सतत प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीव्रता, मंद हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 90.6 प्रतिशत हो गई है। विगत 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 8,727 मामले आए  हैं। यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 29 हजार कम है। पि...

:ब्रेकिंग:--👉👉माह जून, 2021 से पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क तीन माह तक खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया गया, इस सम्बन्ध में समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं::==मुख्यमंत्री

Image
ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ के लक्ष्य के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के आशाजनक नतीजे मिल रहे हैं: मुख्यमंत्री कोविड से बचाव व उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की कमी आयी अब तक प्रदेश में लगभग 4.5 करोड़ कोरोना टेस्ट किये गये होम आइसोलेशन के मरीजों को प्रत्येक दशा में 24 घण्टे के अन्दर मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए प्रत्येक जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जासामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक मैनपावर की तैनाती कर ली जाए, इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार आयुष के डाॅक्टरों को भी तैनात किया जाएग्रामीण इलाकों में सी0एच0सी0 चिन्हित करते हुए प्रत्येक में 10 से 15 बेड पर ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की व्यवस्था की जाए जिला चिकित्सालय तथा जिला महिला चिकित्सालयों के बाद घनी आबादी वाले क्षेत्रों के सी0एच0सी0 में ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाये जाएंप्रदेश के सभी जनपदों में ब्लैक फंगस ...

ब्रेकिंग::-👉👉करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी पल्स पोलियों की तरह जागरूकता अभियान की जरूरत::==एडवोकेट मासूम रज़ा

Image
करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी जागरूकता अभियान पल्स पोलियों की तरह चलाया जाना अति आव्यशक है : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट  ::लखनऊ :👉👉ब्रेकिंग :: करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी जागरूकता अभियान पल्स पोलियों की तरह चलाया जाना अति आव्यशक है। यह बातें सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कही।   उन्होंने आगे कहा की देखा गया हैं कि शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी लोग करोना के लक्षण बुखार, सर्दी जुकाम बदन  व सर में दर्द से बेहद परेशान हैं और चूंकी गांव में सुविधा न होने के कारण इस बीमारी की पहचान नही हो पा रही है ।   हमें यह बात अच्छी तरह जान लेनी चाहिए की इंसानों की जान कितनी कीमती है। इसलिए स्वास्थ विभाग डॉक्टरों की टीम के साथ पल्स पोलियो आभियान की तरह घर घर जाकर लोगों के घरों पर दस्तक दे, और लोगों के करोना की जांच करें l उन्हें जरूरी दवाएं दें, साथ ही साथ उन्हें सरकारी दिशा निर्देशों, जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, और हाथों की सफ़ाई का खयाल रखना...

ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल की प्रेरणा से फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड व माधव फाउंडेशन ने दान किए गए 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 16 वेंटिलेटर::==पढें पूरी खबर

Image
लखनऊः 15 मई 2021   कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच भारत के ग्रामीण हिस्सों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर की गंभीर कमी को देखते हुए फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने सीएसआर पार्टनर मुकुल माधव फाउंडेशन के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से विभिन्न अस्पतालों के सहायतार्थ 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 12 वेंटिलेटर के सापेक्ष लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, एसजीपीजीआई, आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान, राज्य कैंसर संस्थान, लोकबंधु अस्पताल के लिये 12 वेंटिलेटरआज राजभवन में उपलब्ध करा दिए हैं जिन्हें शीघ्र ही संबंधित संस्थान को उपलब्ध करा दिया जाएगा।       माधव फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि उक्त के अतिरिक्त इनमें से प्रत्येक संस्थान को किट के रूप में-मास्क 250, दस्ताने 250, पीपीई सूट 100,थर्मोस्कैनर 2, ऑक्सीमीटर  2,  पेरासिटामोल 300 स्ट्रिप्स तथा 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटरआदि सामग्री शीघ्र ही राजभवन को उपलब्ध करा दी जायेगी । मुकुल माधव फाउंडेशन ने बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ नगर और गोरखपुर जिलों से प्राप्त आवश्यकता को...

:ब्रेकिंग :--👉👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है::== केशव प्रसाद मौर्य

Image
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त से किसानों के हितों का होगा संरक्षण। लखनऊ: 15 मई 2021   उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए मा०प्रधानमंत्री जी द्वारा पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की गई आठवीं किस्त के लिए मा०प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना  महामारी के दौरान  भेजी गयी धनराशि से किसानों के हितों का संरक्षण होगा और ग्रामदेवता कहे जाने वाले अन्नदाता किसानों के स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होगा ।     संकट के समय यह धनराशि आर्थिक संभल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,किसानों के लिए वरदान साबित हुई है ।सरकार का संकल्प  है कि कहीं कोई भूखा न सोने पाये। कहा कि हमारे देश की ताकत हमारे किसान हैं ,जिन्होंने करोना काल में भी अपनी खेती में मेहनत करके उत्पादन किया।  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने जारी बयान में कहा है कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कृषि के...

ब्रेकिंग न्यूज:--👉👉यूपी- चित्रकूट जेल में कैदियों में भिड़ंत, फायरिंग, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खास मेराज सहित कई की मौत की सूचना,दर्जनों राउंड गोलियां चली ,पूरा प्रशासन जेल के अंदर::==पढें पूरी खबर कब क्या हुआ

Image
: *चित्रकूट जेल गोलीकांड अपडेट.* अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार डाला पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश था मुकीम काला,अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्यवाही में मारा गया  चित्रकूट 14 मई 2021 चि त्रकूट जेल से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरूद्ध है ने आज सुबह लगभग 1 0:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को असलहे से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया . उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया इस प्...