:करोना को हराने वाले एडवोकेट की आप बीती :--👉👉नकारात्मक सोच से बहुत दूर रक्ख कर सकारात्मक सोच और होसले से जीती करोना से जंग::= सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट।
मेंने सकारात्मक सोच और होसले से जीती करोना से जंग और अपने आपको नकारात्मक सोच से बहुत दूर रक्खा::-- सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट। लखनऊ : सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कहा की उनकी बिटिया इंजीनियर हया फातिमा जो अमेरिका में जॉब करती है छुट्टी में परिवार वालों से मिलने लखनऊ आई l उसने अपने वालिद नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा से करोना टेस्ट कराने की दरखास्त की। वह बिटिया को लेकर किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी, लखनऊ के कोविद टेस्ट सेंटर जाकर बिटिया और अपना टेस्ट कराया। रात में ऑनलाइन रिपोर्ट में दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई । जब ये खबर नवाबजादा रज़ा ने अपनी पत्नी बेगम नसीमा रज़ा और घर के दूसरे लोगों को दी तो सब बेहद परेशान हो गये मगर सकारातम सोच से करोना को हराने में लग गएं। मैं और मेरी बिटिया होम आइसोलेशन में चले गए और होम आइसोलेशन के सभी मानकों का पालन किया, डॉक्टर से सलाह भी ली गई और सभी आवश्यक दवाई की सुविधाएं हासिल की गई और कॉविड हेल्प लाइन ने जरूरी दवाइयां मुहैया कराई। आइसोलेश...