Posts

👉👉 दांत और मुंह की लापरवाही कैंसर को न्यौता::==बीएमएम सिंह(दन्त स्वास्थ विज्ञानी)

Image
क्या आप दांत और मुंह पे ध्यान नहीं देते हैं और इनसे जुड़ी छोटी-मोटी समस्याओं को हलके में लेते हैं तो जान लीजिये आपकी ये अनदेखी कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं विशेषज्ञों की मानें तो गंभीर बीमारियों के साथ साथ व्यक्ति को जान से हाथ तक धोना पड़ सकता है। ध्यान देने वाली बात ये है की मुहं-दांत से जुड़ी बीमारियों से लड़ने में काफी लम्बा खर्च आता है जो की अक्सर विभिन्न बीमा कंपनियों की बीमा योजना में शामिल नहीं होता। नई दिल्ली 17 मार्च 2021   देश की राजधानी दिल्ली के मोतीनगर स्थित आचार्य श्री भिक्षुक सरकारी अस्पताल 20 मार्च को मनाये जाने वाले 'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे' पर दन्त विभाग के स्वास्थ विज्ञानी बीएमएम सिंह ने बताया  कैंसर के आलावा ऐसी अनदेखी बीमारियाँ जैसे  दांतों में पायरिया, सूजन, बदबूदार सांस तथा मसूड़े में मवाद तक बना सकती है। बीएमएम सिंह ने लोगों से समय रहते अपने मुंह और दांतों से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है। विशेषज्ञ ने अपने सालों का अनुभव साझा करते हुए बताया की बीमारी गंभीर होने से कभी कभी व्यक्ति को अपनी जान तक खोनी पड़ती है और इन बीमारियों का ख

ब्रेकिंग:--👉👉माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश, सार्वजनिक सड़कों,गलियों,फुटपाथों, सड़कों के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की किसी भी संरचना के निर्माण पर रोक::==पढें विस्तार से खबर

Image
1 जनवरी 2011 अथवा उसके बाद के ऐसे निर्माण तत्काल हटाए जाने के निर्देश 1 जनवरी 2011 के पहले के ऐसे निर्माण योजनाबद्ध तरीके से संबंधित धार्मिक संरचना के अनुयायियों द्वारा निजी भूमि पर स्थानांतरित किए जाएंगे लखनऊः 11 मार्च, 2021 शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक सड़कों( राजमार्गों सहित)गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की कोई संरचना/ निर्माण की अनुमति कदापि न दी जाए यदि इस प्रकार की कोई संरचना/निर्माण दिनांक 1 जनवरी 2011 अथवा उसके बाद किया गया हो तो उसे तत्काल हटा दिया जाए। शासन द्वारा यह निर्देश भी दिए गए हैं कि इसकी अनुपालन आख्या संबंधित जिलों के जिला अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रमुख सचिव/ सचिव को प्रस्तुत की जाएगी तथा वह एक विस्तृत आख्या अगले 2 माह मे मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे ।                शासन द्वारा यह निर्देश मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में जारी किए गए हैं। प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ, समस्त परीक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक, समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक को जारी

ब्रेकिंग::--👉👉प्रधानमंत्री कल 12 मार्च को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का शुभारम्भ करेंगे::==पढें विस्तार से खबर क्या - क्या प्रोग्राम होंगे

Image
उ0प्र0 के काकोरी (लखनऊ), शहीद स्मारक (मेरठ), शहीद स्मारक (बलिया) तथा झांसी का किला/पं0 दीनदयाल सभागार (झांसी) में आजादी के स्मरणोत्सव के रूप में ‘अमृत महोत्सव’ का विशेष आयोजन किया जायेगा मुख्यमंत्री लखनऊ के काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग करेंगे राज्य सरकार द्वारा ‘अमृत महोत्सव’ का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में किया जायेगा मुख्यमंत्री ने खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा की, खनन से प्राप्त होने वाली पूरी रॉयल्टी शासन को मिले और खनन निर्धारित शर्तों के अनुसार ही हो, मुख्यमंत्री ने खनन तथा गृह विभाग को जनपद बांदा में अपनी-अपनी टीमें भेजकर खनन की कार्यवाही की जांच करने के निर्देश दिये ज नपद हमीरपुर, महोबा एवं चित्रकूट में जिला मिनरल  फण्ड से 200 बेड के अस्पताल स्थापित करने के निर्देश,  ऊर्जा विभाग को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की  दिशा में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश  लखनऊ: 11 मार्च, 2021  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘आजाद

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मिशन शक्ति’ के अन्तर्गत अग्रणी महिलाओं के संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मिशन शक्ति’ के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के शुभारम्भ/शिलान्यास एवं अलग-अलग क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं के संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया केन्द्र व राज्य सरकार नारी की गरिमा, सम्मान व सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध, इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही: मुख्यमंत्रीनारी की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए सरकार, समाज व परिवार को सम्मिलित रूप से सक्रिय और सचेत प्रयास करना होगा समाज को व्यापक जागरूकता तथा सरकार को त्वरित निर्णय लेकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरुआत संस्कृत श्लोक राष्ट्रस्य श्र्वः नारी अस्ति।’ अर्थात नारी राष्ट्र का भविष्य (कल) है, से कई नारी की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन से स्वतः ही उनका सशक्तीकरण होगाआज से ‘मिशन शक्ति’ के द्वितीय चरण का शुभारम्भ हो रहा मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ 13 लाख 25 हजार रु0 की लागत से निर्मित 13 बालिका छात्रावासों तथा 15 करोड़ 10 लाख 79 हजार रु0 की लागत से निर्मित 04 राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने 11 महिलाओं को ‘मिशन शक्ति पुरस्कार

:ब्रेकिंग:--👉👉राजभवन में ‘महिला समृद्धि महोत्सव एवं प्रदर्शनी’ 8 से 10 मार्च तक अपरान्ह 3 बजे से सायं 7 बजे तक आमजन के लिये खुली रहेगी::==पढें विस्तार से खबर

Image
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘महिला समृद्धि महोत्सव’ का आयोजन--राजभवन में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री सायं 3 बजे से - लखनऊः 7 मार्च, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन स्थित बड़ा लान में नाबार्ड तथा सहयोगी संस्थाओं किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय एवं ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से ‘महिला समृद्धि महोत्सव’ का आयोजन 08 से 10 मार्च, 2021 तक किया जायेगा, जिसमें राज्यपाल महोदया द्वारा महिलाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का शुभारम्भ अपरान्ह 3 बजे किया जायेगा।   कार्यक्रम में प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह  (मोती सिंह) तथा बाल विकास मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह भी भाग लेंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्

:ब्रेकिंग:--👉👉अभियोजन विभाग के मिशन शक्ति अभियान की अवधि में 7 अपराधियों को मिली फाँसी की सजा, महिला एवं बाल अपराध के 435 अपराधियों को मिला आजीवन कारावास::==पढें विस्तार से खबर

Image
अपर मुख्य सचिव, गृह व प्रमुख सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी अभियोजकों के कार्यों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा अभियोजन विभाग ने मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिला एवं बाल अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को दिलायी अधिकतम सजा 394 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक कठोर कारावास तथा 1108 अपराधियों को 10 वर्ष से कम कारावास की मिली सजा शोहदे और गुण्डे किस्म के 1503 अपराधियों को जिला बदर कराया गया, अभियान के दौरान अब तक लगभग 10 हजार अपराधियों की जमानतें भी खारिज कराई गई, भियान के दौरान आजीवन कारावास की सजा कराने में बलिया अव्वल रहा, जबकि आगरा ने दूसरा व फतेहपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया लखनऊः 06 मार्च, 2021 माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में चलाये गये मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिला एवं बाल अपराधों में प्रभावी अभियोजन के माध्यम से इन अपराधों में लिप्त अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किये गये। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि अभियान अवधि में जनपद हापुड़, हाथरस, रायबरेली, बाँदा, गाजियाबाद, हरदोई में विभिन्न अभिय

ब्रेकिंग::--👉👉विकास का कोई विकल्प नहीं होता:विकास अपने साथ रोजगार एवं ढेर सारी सम्भावनाओं को लेकर आता::==मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में लगभग 131 करोड़ रु0 की 25 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. केन्द्र और प्रदेश सरकार के बजट विकास एवं रोजगार को ध्यान में रखकर तैयार किये गये मुख्यमंत्री ने 09 पटरी व्यवसायियों को वेन्डिंग जोन का लाभार्थी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया. आधारशिला रखी गयी परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश प्रदेश का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं, प्रत्येक जनपद, लोक सभा क्षेत्र, विधान सभा क्षेत्र, विकास खण्ड और गांव में विकास का कोई न कोई कार्य अथवा बड़ी परियोजना संचालित हो रही. फर्टिलाइजर कारखाना के प्रारम्भ होने से नये भारत का गोरखपुर दिखेगा वर्ष 1990 से बन्द खाद कारखाना जुलाई, 2021 तक बनकर तैयार हो जायेगा. शीघ्र ही एम्स पूर्ण रूप से तैयार हो जायेगा, गोरखपुर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा, गोरखपुर से प्रमुख महानगरों को हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य हुआगोरखपुर एवं कुशीनगर से कहीं भी हवाई यात्रा की जा सकेगी गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क बनेगा, जिससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा, आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा