Posts

:ब्रेकिंग:--👉👉प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में वर्ष 2022 तक उ0प्र0 में हर गरीब के पास अपना आवास होगा:::== मुख्यमंत्री

Image
  मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी व प्रमाण पत्र वितरित किए, मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से आत्मिक संवाद किया प्रधानमंत्री आवास योजना एक सफलतम योजना, प्रदेश में गत 04 साल में जनता की मांग के अनुरूप पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध कराए जा रहे शहरी क्षेत्र में 18 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र में 22 लाख आवास दिए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों लोगों के जीवन में सुखद परिवर्तन लाने में मदद मिली, प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे देश में उ0प्र0 के आंकड़े सर्वश्रेष्ठ: श्री हरदीप सिंह पुरी प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2022 तक हर भारतीय के पास अपना आवास होने का लक्ष्य रखा मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय मंत्री के साथ गोरखपुर में महादेव झारखंडी आवास विकास चौराहे पर अमृत योजना के तहत पड़ रही सीवर पाइप लाइन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली, परियोजना प्रबंधक को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश लखनऊ: 28 मार्च, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज मानबेला, गोरखपुर में

👉👉उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं::=पढें विस्तार से

Image
  2- गज की दूरी- बहुत जरूरी।इंसान से इंसान का हो भाईचारा -यही पैगाम हमारा::---केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊः 27 मार्च 2021  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है । उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रंगों के इस त्यौहार को सभी लोग आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की भावना के साथ मनाएं ।कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की पवित्र भावना  को कोई ठेस पहुंचे।  श्री मौर्य ने कहा है कि त्योहार हम अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं के अनुसार मनाएं तथा समाज में आपसी सौहार्द और पारस्परिक प्रेम का वातावरण बनाए रखें ।   त्योहार के माध्यम से मानवता, इंसानियत व भाईचारे के पैगाम को  जन-जन तक पहुंचाएं । श्री मौर्य ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के   के दृष्टिगत निर्धारित  प्रोटोकॉल का सभी लोग अनिवार्य रूप से पालन करें । मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें और कोरोना के संबंध में  समाज को जागरूक करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

:ब्रेकिंग:--👉👉*लखनऊ मंडल में फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन::--रीता मित्तल सदस्य नामित *

Image
  लखनऊ 26 मार्च 2021  उत्तर प्रदेश में कार्यरत सूक्ष्म लघु एवं  मध्यम  उद्यम इकाइयों के भुगतान संबंधी समस्याओं तथा उन्हें भुगतान में धन राशियां अटकी रहने के कारण कार्यशील पूंजी में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक मंडल में एक फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना का निर्णय लिया गया है ! इस हेतु उत्तर प्रदेश सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम अधिनियम 2020 की धारा 12 में किए गए प्रावधान अनुसार लखनऊ मंडल हेतु मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ की अध्यक्षता में फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन किया गया है! जिसमें लघु उद्योग भारती की ओर से *श्रीमती रीता मित्तल को सदस्य के रूप में नामित **किया गया है इसके अतिरिक्त श्री मनीष गोयल नामित सदस्य आई आई ए... अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ सदस्य..संयुक्त आयुक्त उद्योग लखनऊ मंडल लखनऊ.. सदस्य सचिव रहेंगे! फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा लखनऊ मंडल के अंतर्गत *लखनऊ जिला सीतापुर; हरदोई ;उन्नाव :रायबरेली तथा  लखीमपुर खीरी  **के अंतर्गत जनपदों में प्राप्त होने वाले इकाइयों के प्रकरणों का निस्तारण गठित  फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा  किया जाएगा!

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस स्टेशन परिसर के एक किमी दायरे के अंदर अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों पर लगी रोक::==पढें विस्तार से खबर

Image
  अपर परिवहन आयुक्त ने दिया निर्देशः अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों पर लगेगी लगाम  लखनऊ 23 मार्च 2021    यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र पर कार्यवाही करते हुए अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया ने प्रदेश के समस्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी, समस्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं समस्त यात्री कर अधिकारी को बस स्टेशन परिसर के एक किमी के दायरे में खड़ी होने वाली अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष यूपीरोडवेज इम्प्लाइज यूनियन रूपेश कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि पूरे प्रदेश में बस अड्डों से एक किमी के दायरे में अत्यधिक संख्या में अनाधिकृत निजी वाहन अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं।   इनमें से अधिकांश वाहन कांट्रैक्ट कैरिज का परमिट लेकर स्टेट कैरिज के रूप में राजकीय बस अड्डों के समीप अवैध टैक्सी स्टैंड एवं बस अड्डों से प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय कृत मार्गों पर संचालित होकर राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं।    क्षेत्रीय अध्यक्ष यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन
Image
*राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं समझौता ज्ञापन के माध्यम से रू0 2766.618 करोड़ के अर्जित किये कार्य* *उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में हुयी सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर जताया शोक* लखनऊ 23 मार्च, 2021 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल निर्देशन में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने निविदा एवं एम0ओ0यू0 (समझौता ज्ञापन) के माध्यम से रू0 2766.618 करोड़ की धनराशि के 08 कार्य अर्जित किये हैं, इन सभी कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है। उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि इन 08 कार्यों में रू0 349.90 करोड़ की लागत से उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार-देहरादून में एन0एच0-58 पर 14.948 किमी0 में सड़क एवं 10 सेतुओं का निर्माण कार्य, रू0 89.99 करोड़ की लागत से जे0एन0पी0टी0 मुम्बई के अन्तर्गत आर0ओ0बी0 का निर्माण, रू0 51.08 करोड़ की लागत से डी0एफ0सी0सी0  चन्दौली के अन्तर्गत आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य, रू0 468.318 करोड़ की लागत से नोएडा में डी0एस0सी0 रोड पर बंघेल में एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य, रू0 605.31 कर

:ब्रेकिंग:--👉👉प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उ0प्र0 और म0प्र0 राज्यों को केन-बेतवा नदियों से जोड़ने के लिए करार पत्र पर किये हस्ताक्षर::==पढें विस्तार से खबर

Image
  प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उ0प्र0, म0प्र0 के मुख्यमंत्रियों तथा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने उ0प्र0 और म0प्र0 राज्यों को केन-बेतवा नदियों से जोड़ने के लिए करार पत्र पर हस्ताक्षर किये यह एक क्रान्तिकारी कदम है, जिससे इस क्षेत्र की जनता लम्बे समय तक लाभान्वित होगी: एक ऐतिहासिक करार है, जो पूरे बुन्देलखण्ड केसुनहरे भविष्य की भाग्य रेखा साबित होगा: प्रधानमंत्री इस परियोजना से जहां बेहतर जल प्रबन्धन सम्भव हो सकेगा, वहीं दूसरी तरफ बुन्देलखण्ड के लोगों को जल की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी, जनपद हमीरपुर में स्थित मौदहा बांध को बेतवा लिंक नहर से जोड़कर बांध को भरने की सुनिश्चित व्यवस्था की जायेगी जनपद झांसी, महोबा, ललितपुर एवं हमीरपुर में पेयजल हेतु 21 लाख जनसंख्या को 67 मिलियन क्यूबिक मीटर जल उपलब्ध कराया जाएगा इस समझौते से उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद बांदा, झांसी,महोबा, ललितपुर एवं हमीरपुर में कुल 2.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध एवं सुदृढ़ की जाएगी, केन-बेतवा लिंक परियोजना बुन्देलखण्ड के सर्वांगीण विकास में स्वर्णिम अध्याय साबित होगी लखनऊ: 22 मार्च, 20

ब्रेकिंग::--👉👉मुख स्वास्थ्य के उपर नई दिल्ली में हुआ कार्यक्रम का आयोजन::==पढें विस्तार से खबर

Image
  नई दिल्ली 20 मार्च 2021    विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली दंत स्वास्थ्य विज्ञानी संघ के तत्वाधान में आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर के सभागार में  मुख स्वास्थ्य के उपर कार्यक्रम का आयोजन  किया गया । जिसमे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मेहता ने दंत स्वास्थ्य चिकित्सा में दंत चिकित्सक  तथा दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के महत्व पर प्रकाश डाला । चिकित्सा अधीक्षक ( एम सी एच) डॉक्टर बी बी प्रसाद में कहा की दंत रोगों को दूर करने के लिए बच्चो को दंत स्वास्थ्य शिक्षा देनी चाहिए । डेंटल इंचार्ज डॉक्टर शालिनी बंसल ने बताया कि आज के समय दांतो के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है और डेंटल डिपार्टमेंट में टीम को मजबूत बना कर मुख तथा दंत रोगों पर विजय प्राप्त की जा सकती है । डॉक्टर रेणुका ने अपने विचार व्यक्त किया और कहा की आज के दिन हमे हर वर्ष मानना चाहिए । डेंटल हाइजिनिस्ट फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव दंत स्वास्थ्य विज्ञानी सुरेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा की ओरल हाइजीन मुख तथा दंत रोगों से बचाव का एक प्रमुख माध्यम है । मंच का संचालन दंत स्वास्थ्य विज्ञानी बी एम एम सिंह